क्रिकेट

WTC Final 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक ठोक एडेन मार्करम ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड

Aiden Markram made Highest score in a tournament final against Australia:एडेन मार्करम ने इस मामले में फैंस के बीच गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से फेमस सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के तोड़ दिया है।

less than 1 minute read
Jun 14, 2025
Aiden Markram (Photo Credit- ICC @X)

Highest score in a tournament final against Australia: एडेन मार्करम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में शानदार शतक ठोक दक्षिण अफ्रीका को 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

दरअसल, एडेन मार्करम ने इस मामले में फैंस के बीच गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से फेमस सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के तोड़ दिया है। सचिन तेंदुलकर ने शारजाह कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में 134 रन की पारी खेली थी, वहीं 30 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी ओपनर ने WTC Final 2025 में 136 रन की पारी खेली है।

इतना ही नहीं, एडेन मार्करम आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में 1975 में वेस्टइंडीज के क्लाइव लायड और 1996 में श्रीलंका के अरविंद डी सिल्वा ने यह कारनामा किया था।

टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर

एडेन मार्करम (दक्षिण अफ्रीका) - 136 रन, WTC Final 2025

सचिन तेंदुलकर (भारत) - 134 रन, शारजाह कप, 1998

पॉल कॉलिंगवुड (इंग्लैंड) - 120 रन, कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज, 2007

सचिन तेंदलुकर (भारत) - 117 रन, कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज, 2008

गैरी कर्स्टन (दक्षिण अफ्रीका) - 112 नॉट आउट, बेन्सन एंड हेजेस वर्ल्ड सीरीज, 1994

Also Read
View All

अगली खबर