AUS vs SA, WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान निचले क्रम के बल्लेबाज मिचेल स्टार्क (नाबाद 58 रन) और जोश हेजलवुड (17 रन) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ना सिर्फ 10वें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की, बल्कि अपनी टीम के स्कोर को भी 200 के पार पहुंचाया। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 207 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 10वें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की, जोकि आईसीसी फाइनल में अंतिम विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। ऐसा पहली बार हुआ है कि 10वें विकेट के लिए किसी जोड़ी ने 50 से अधिक रन बनाए हैं।इससे पहले कारनामा डेनिस लिली और जेफ थॉमसन ने 1975 में फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। उस वक्त लिली और थामसन के बीच 10वें विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई थी।
मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बीच यह पहली बार नहीं बल्कि तीसरी बार 10वें विकेट के लिए 50 प्लस की साझेदारी हुई है। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास की नंबर-10 जोड़ी की संयुक्त रूप से बड़ी साझेदारी है। मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की जोड़ी ने न्यूजीलैंड के वाटलिंग और ट्रेंट बोल्ड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
59 रन - मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) vs दक्षिण अफ्रीका (2025)
41 रन - डेनिस लिली और जेफ थॉमसन (ऑस्ट्रेलिया) vs वेस्टइंडीज (1975, वनडे क्रिकेट)
22 रन - सैयद किरमानी और बलविंदर संधू (भारत) vs वेस्टइंडीज (1983 वनडे क्रिकेट)
Updated on:
13 Jun 2025 10:25 pm
Published on:
13 Jun 2025 10:22 pm