क्रिकेट

WTC Final 2025, AUS vs SA Playing 11: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग-11 का ऐलान, जानें किन्हें मिली टीम में जगह

WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। भारतीय फैंस इस मुकाबले को 'स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क' पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा 'डिज्नी प्लस हॉटस्टार' पर मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

2 min read
Jun 10, 2025

WTC Final 2025 AUS vs SA Playing 11: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025 Final) फाइनल की शुरुआत होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने पहला WTC टाइटल अपने नाम किया था, वहीं दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम विजेता बनी। दोनों ही मौकों पर भारतीय क्रिकेट टीम को उप-विजेता से संतोष करना पड़ा था।

इस बार पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया WTC खिताब का बचाव करने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगा। दूसरी ओर, टेंबा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका आईसीसी खिताब के लिए दो दशकों से अधिक के इंतजार को खत्म करने के संकल्प से उतरने जा रहा है।

दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 101 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों ममें ऑस्ट्रेलिया ने 54 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में 26 मैच रहे हैं। दोनों देशों के बीच 21 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए।

दक्षिण अफ्रीका को रयान रिकेल्टन और एडेन मार्करम जैसे बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें होंगी। वहीं, गेंदबाजी में वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती देते हैं। ऑस्ट्रेलियाई खेमे में उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो मैच का रुख कभी भी पलट सकते हैं।

लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर बाउंस ज्यादा है। ऐसे में पिच तेज गेंदबाजों को मदद कर सकती है। इस मैदान पर हवाएं गेंद को स्विंग करने में मददगार हो सकती है। यहां बल्लेबाज बाहर जाती गेंदों पर रिस्क लेने की गलती बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल 11-15 जून के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है, जिसमें 16 जून को रिजर्व-डे के तौर पर रखा गया है।

फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। भारतीय फैंस इस मुकाबले को 'स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क' पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा 'डिज्नी प्लस हॉटस्टार' पर मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग-11)- टेंबा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग-11)- उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

Also Read
View All

अगली खबर