WTC Final Scenario: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के खत्म होने के साथ ही भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी पूरी तरह से धुल गई हैं। अब भारत को डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए अगले सीजन का इंतजार करना होगा।
WTC Final Scenario: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। ये निर्णायक टेस्ट मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 162 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से सीरीज जीतते हुए 10 साल बाद खिताब पर भी कब्जा जमाया है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या भारत WTC के फाइनल की रेस से बाहर हो गया है? जी हां, इस सीरीज के समापन के साथ ही टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी पूरी तरह से धुल गई हैं। ऐसा कोई समीकरण नहीं, जो भारत को डब्ल्यूटीसी के इस सीजन के फाइनल में भारत को पहुंचा सके। अब टीम इंडिया को अगले सीजन का इंतजार करना होगा।
पिछले 45 दिनों में क्रिकेट फैंस को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि भारत इस बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में सफल हो जाएगा। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने इस टेस्ट सीरीज का पर्थ में खेला गया मुकाबला बड़े अंतर से जीतकर शानदार आगाज किया था।
इसके बाद रोहित शर्मा ने कमान संभाली और भारतीय टीम हर विभाग में कमजोर साबित हुई। हालांकि रोहित शर्मा आखिरी टेस्ट नहीं खेले। इस तरह BGT 1-3 से हारने के बाद भारत का WTC का ये चक्र समाप्त हो गया है। अब टीम इंडिया गर्मियों में इंग्लैंड के खिलाफ अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीजन का आगाज करेगी।
भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 सीजन में कुल 19 टेस्ट मैच खेले और 9 जीत, 8 हार और 2 ड्रॉ के साथ वह केवल 50 प्रतिशत अंक ही हासिल कर सका। इस तरह भारत पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे पायदान पर रहा। दुर्भाग्य से 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के कारण भारत WTC फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है।
साउथ अफ्रीका पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना चुका है। वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। अब इस WTC सीजन में ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसमें हार या जीत से फाइनल पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है।
साउथ अफ्रीका और डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून 2025 के बीच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा।