ZIM vs NZ T20 Highlights: ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने मेजबान जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हरा दिया है। दोनों टीमें 10 साल बाद टी20 फॉर्मेट में आमने सामने हुईं और नतीजा फिर कीवी टीम के पक्ष में गया।
ZIM vs NZ 3rd Match Highlights: शुक्रवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। इस मुकाबले में मेजबान जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 120 रन बनाए। 121 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉन्वे के नाबाद 59 रनों की धमाकेदारी पारी की बदौलत 14वें ओवर में ही हासिल कर लिया।
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे को ब्रायन बेनेट और मधवीरे ने अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन छठे ओवर में यह साझेदारी टूट गई। मैट हेनरी ने कीवी टीम को पहली सफलता दिलाई और इसके बाद क्लाइव मडांडे के साथ मिलकर मधवीरे ने टीम को 60 के पार पहुंचाया। 61 के स्कोर पर एडम मिल्ने की तूफानी गेंद ने मधवीरे के स्टंप्स उड़ा दिए। इसके बाद विकेटों की तो पतछड़ शुरू हुई, उससे जिम्बाब्वे उबर नहीं सकी।
20 ओवर में जिम्बाब्वे 120 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाजों के अलावा दूसरा कोई भी बल्लेबाज 15 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सका। कप्तान सिकंदर राजा ने 12 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए तो कप्तान मिचेल सेंटनर ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन खर्च किए और एक सफलता भी हासिल की। एडम मिल्ने, माइकल ब्रेसवेल और रचिन रविंद्र को भी एक एक सफलत मिली।
121 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में टिम सेफर्ट 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने पारी संभाली और टीम को 60 के पार पहुंचाया। 9वें ओवर में रचिन 30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कॉन्वे ने डेरिल मिचेल के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया और न्यूजीलैंड को 13.5 ओवर में ही जीत दिला दी। कॉन्वे ने 40 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए तो मिचेल 19 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड पहले स्थान पर पहुंच गई है और लगभग फाइनल के लिए भी अपनी टिकट कन्फर्म कर चुकी है।