28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीच सीरीज से ग्लेन फिलिप्स को टीम से होना पड़ा अलग, चैंपियंस ट्रॉफी में फील्डिंग से ढाया था कहर

ट्राई सीरीज में आज न्यूजीलैंड अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है। इस मैच से पहले कीवी टीम के स्टार ऑलराउंडर ने सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया।

2 min read
Google source verification
Glenn Phillips Ruled out for Tri Series 2025 (Photo- ANI)

Glenn Phillips Ruled out for Tri Series 2025 (Photo- ANI)

न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर ग्लैन फिलिप्स जिम्बाब्वे में खेली जा रही ट्राई सीरीज से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड ने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को मात दी थी और आज दूसरा मुकाबला जिम्बाब्वे के साथ खेल रही है। इस मुकाबले से पहले ग्लैन फिलिप्स ने पूरी सीरीज से हटने का फैसला किया। मेजर क्रिकेट लीग 2025 के फाइनल में उन्हें चोट लगी थी, जिससे वह अभी तक उबर नहीं पाए है। यही वजह है कि उन्होंने बीच सीरीज से हटने का फैसला किया।

बीच सीरीज से हुए टीम से बाहर

ट्राई सीरीज के लिए जब न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हुआ था, तो ग्लैन फिलिप्स को टीम में शामिल किया गया था, हालांकि उनके खेलने पर सस्पेंश था और कहा गया था कि जब तक वह मैच फिट नहीं होते, तब तक वह नहीं खेलेंगे। ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड के दूसरे मुकाबले से पहले फिलिप्स ने बड़ा फैसला लिया और सीरीज से खुद को बाहर कर लिया। उनकी जगह 23 साल के टिम रॉबिन्सन को टीम में शामिल किया गया है।

फिलिप्स न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में व्हाइट बॉल मुकाबले के लिए टीम के प्रमुख सदस्य हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी तेज तर्रार पारियों और फील्डिंग में हैरतंगेज कैच पकड़कर अपना नाम बनाया था। जल्द ही वह दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में सुमार होने लगे। इस सीरीज से पहले वह मेजर लीग क्रिकेट में वॉशिंगटन फ्रीडम के लिए खेल रहे थे, जो टीम फाइनल में एमआई न्यूयोर्क से हार गई। फिलिप्स ने 10 मैच खेले और 60 की औसत के साथ 139 की स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए।

टेस्ट मैच भी नहीं खेलेंगे फिलिप्स

इसी चोट की वजह से फिलिप्स इस सीजन आईपीएल भी नहीं खेल पाए। उन्हें गुजरात टाइटंस ने खरीदा था लेकिन बाद में उनके सब्सटीट्यूट की तलाश करनी पड़ी। न्यूजीलैंड के लिए दोहरी झटका है। इससे पहले फिन ऐलन भी चोट की वजह से टीम से बाहर हैं। वह भी मेजर लीग क्रिकेट में चोटिल हो गए थे। इस ट्राई सीरीज के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ न्यूजीलैंड को 2 टेस्ट मैच भी खेलना है और इस टेस्ट सीरीज से भी फिलिप्स बाहर हो गए हैं।