क्रिकेट

कॉर्बिन बॉश ने गेंद और बल्ले से जिम्बाब्वे की उड़ाई नींद, ऐसा करने वाले बने दक्षिण अफ्रीका के चौथे खिलाड़ी

Corbin Bosch: कॉर्बिन बॉश एक टेस्ट मैच में शतक और 5 विकेट लेने का कारनामा करने वाले दक्षिण अफ्रीका के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं।

2 min read
Jul 01, 2025
Corbin Bosch (Photo Credit- Proteas Men @X)

ZIM vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका ने बुलावायो में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भले ही मेजबान जिम्बाब्वे को 328 रन से शिकस्त दी हो, लेकिन मेहमान टीम के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीत लिया है। दरअसल, 30 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक ठोका और फिर दूसरी पारी में कमाल की बॉलिंग करते हुए 5 विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन के बलबूते उन्होंने अपना नाम दिग्गजों की लिस्ट में शामिल कर लिया है।

दरअसल, कॉर्बिन बॉश एक टेस्ट मैच में शतक और 5 विकेट लेने का कारनामा करने वाले दक्षिण अफ्रीका के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा जैक्स कैलिस, जिमी सिनक्लेयर और ऑब्रे फॉल्कनर ने किया था।

दक्षिण अफ्रीका के लिए जैक्स कैलिस ने एक टेस्ट मैच में शतक और पांच विकेट लेने का कारनामा दो बार किया है। कैलिस ने पहली बार 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और दूसरी बार बांग्लादेश के खिलाफ 2002 में किया था। इस तरह ध्यान रखने वाली बात यह है कि कार्बिन बॉश 23 साल में एक टेस्ट मैच में शतक और 5 विकेट चटकाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले क्रिकेटर हैं।

दक्षिण अफ्रीका के लिए एक टेस्ट मैच में शतक और 5 विकेट चटकाने का कारनामा पहली बार जिमी सिंक्लेयर किया था, जिन्होंने 1899 में इंग्लैंड के खिलाफ 106 रन बनाए थे और छह विकेट भी चटकाए थे। इसके बाद उनके बाद ऑब्रे फॉल्कनर ने 1910 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था।

Also Read
View All

अगली खबर