Keshav Maharaj: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, उसके कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे।
South Africa stand-in skipper Keshav Maharaj ruled out of the 2nd Test vs Zimbabwe: दक्षिण अफ्रीका ने भले ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे को 328 रन से करारी शिकस्त दी हो, लेकिन दूसरे मुकाबले से पहले उसे करारा झटका लगा है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज बाएं कमर में खिंचाव के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में केशव महाराज की जगह बाएं हाथ के स्पिनर सेनुरन मुथुसामी को टीम में शामिल किया गया है, जबकि उनकी अनुपस्थिति में ऑलराउंडर वियान मुल्डर दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान संभालेंगे।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के बयान के मुताबिक, केशव महाराज को जिम्बाब्वे के खिलाफ सोमवार को पहले टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी करते समय चोट लगी। चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए वह आगे की जांच के लिए घर लौटेंगे। बयान में यह भी कहा गया है कि बुधवार को तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी टीम में शामिल होने वाले थे, लेकिन पहले टेस्ट में प्रभावित करने वाले तेज गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन बढ़ाने का एक और मौका देने के लिए रिलीज कर दिया गया है।
जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 6 से 10 जुलाई को बुलावायो में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में जिम्ब्बावे को 328 रन से हराया था, जोकि रनों के लिहाज से उसकी सबसे बड़ी हार है। इस मुकाबले में जिम्बाब्वे 537 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 208 रन पर ढेर हो गई थी। इस मैच में कॉर्बिन बॉश ने पहली बार टेस्ट मैच में 5 विकेट चटकाए थे, जबकि लुआन ड्रे प्रिटोरियस ने डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार 153 रन की पारी खेली थी।