14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मृति मंधाना ने महिला टी-20 में वो कर दिखाया, जो हरमनप्रीत कौर के अलावा कोई भारतीय नहीं कर पाया

ENG-W vs IND-W 2nd T20: इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही 28 वर्षीय स्मृति मंधाना महिला टी-20 क्रिकेट में हरमनप्रीत कौर के बाद 150 मैच खेलने वाली दूसरी भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं।

2 min read
Google source verification
Smriti Mandhana

Smriti Mandhana (Photo Credit- BCCI Women)

ENG-W vs IND-W 2nd T20: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में उतरने के साथ अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। दरअसल, 28 वर्षीय स्मृति मंधाना इस प्रारूप में हरमनप्रीत कौर (179 टी-20 मैच*) के बाद 150 मैच खेलने वाली दूसरी भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ महिला टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में उतरने से पहले स्मृति मंधाना इस प्रारूप में कुल 149 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें 124.41 की स्ट्राइक रेट और 30.02 की औसत से कुल 3873 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 30 अर्द्धशतक लगा चुकी हैं। महिला टी-20 क्रिकेट में उनका पहला शतक इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के पहले मैच के दौरान आया था, जिसमें उन्होंने 112 रन की शानदार पारी खेली। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर भी है।

यह भी पढ़ें- कॉर्बिन बॉश ने गेंद और बल्ले से जिम्बाब्वे की उड़ाई नींद, ऐसा करने वाले बने दक्षिण अफ्रीका के चौथे खिलाड़ी

भारतीय ओपनर ने 2013 में वडोदरा में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान डेब्यू किया था। भारत की ओर से 40वें नंबर की खिलाड़ी, उन्होंने अपने पहले मैच में 36 गेंदों पर 39 रन बनाए, जो कि सबसे छोटे प्रारूप में उनके शानदार करियर की शुरुआत थी।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बीसीसीआई के एक वीडियो में स्मृति मंधाना की 150वें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की उपलब्धि को सराहा। उन्होंने कहा, एक खिलाड़ी के तौर पर यह बड़ी उपलब्धि है क्योंकि जब हम क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं तो हमारा हमेशा देश के लिए खेलने का सपना होता है। जिस तरह से वह गेंद को हिट करती है, मुझे लगता है कि यह दूसरों से बिल्कुल अलग है। जब वह बल्लेबाजी करती है तो उसके पास बहुत समय होता है और उसने इसे बहुत आसान बना दिया है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान रॉयल्स छोड़ेंगे संजू सैमसन? जानें IPL 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स में जाने वाले खबर की सच्चाई