
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credit- IPL T20)
Sanju Samson IPL 2026 Team Update: इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले कुछ सीजन से अपने बल्ले, विकेटकीपिंग और कप्तानी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स के छोड़ने की चर्चा काफी तेज हो गई है। पिछले कुछ समय से फैंस के बीच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होने की चर्चा चल रही है। खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं लेकिन क्या यह दावा वास्तव में सच है, या यह केवल अफवाहों का हिस्सा है? आइए इस खबर की सच्चाई जानते हैं।
संजू सैमसन के बारे में इन चर्चाओं की शुरुआत तब हुई, जब सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट्स में दावा किया गया कि संजू का सीएसके के साथ ट्रेड लगभग तय है। इसके बाद, जून 2025 में यह खबर और तेज हुई। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि सीएसके संजू के बदले रविचंद्रन अश्विन और शिवम दुबे में से किसी एक को राजस्थान रॉयल्स को दे सकती है।
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 2013 में राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। वह 2021 में टीम के कप्तान बने और साल 2022 में टीम को फाइनल तक पहुंचाया इस दौरान साल 2016 और 2017 में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले। एक सीजन उन्होंने 291 और दूसरे सीजन 386 रन बनाए। 2018 में वह फिर राजजस्थान रॉयल्स में शामिल हो गए। उन्होंने अब तक 177 आईपीएल मैचों में 4704 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। आईपीएल 2025 में सैमसन का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और इस सीजन वह चोट से भी जूझते नजर आए।
दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से सबसे पहले बाहर होने वाली टीम थी। टीम की कमान संभाल रहे ऋतुराज गायकवाड़ उतने प्रभावी नजर नहीं आए। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स को एक ऐसा कप्तान चाहिए, जिसे अनुभव हो और वह धोनी की विरासत को आगे ले जा सके। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स संजू को ट्रेड करने के लिए इंट्रेस्टेड तो है लेकिन अब तक उनकी राजस्थान रॉयल्स से इस बारे में कोई बात नहीं हुई है।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि चेन्नई सुपर किंग्स संजू को टीम में शामिल करना तो चाहती है लेकिन वह अभी तक तय नहीं कर पाई है कि उनकी जगह ट्रेड किसे करना है। बता दें कि 2025 में सैमसन रॉयल्स को राजस्थान रॉयल्स ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। अगर समान कीमत की बात की जाए तो सीएसके में रुतुराज गायकवाड़ को भी 18 करोड़ में सीएसके ने रिटेन किया था। हालांकि सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कई बार खुलकर बताया है कि गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लंबे समय तक खेलने वाले खिलाड़ी हैं।
मीडिया रिपोट्स् और सीएसके के मैनेजमेंट की बातों के बाद ये तो तय है कि चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है लेकिन, सच ये भी है कि अभी कुछ भी तय नहीं है।
Published on:
01 Jul 2025 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
