-गुजरात एटीएस, डीआरआई की संयुक्त कार्रवाई, शेयर बाजार से जुड़े व्यक्ति ने रखा था सोना
Ahmedabad शहर के पालडी इलाके में महालक्ष्मी चार रास्ते के पास आविष्कार फ्लैट से 90 किलो से ज्यादा सोना बरामद हुआ है। साथ ही 60-70 लाख रुपए की नकदी भी बरामद हुई है। गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस), डायरेक्टरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सोमवार को यहां दबिश देकर बड़े पैमाने पर सोना बरामद किया है। बड़े पैमाने पर नकदी जब्त हुई है। इसकी गिनती का कार्य जारी है। यह सोना और नकदी शेयर बाजार से जुड़े महेन्द्र शाह की होने की बात सामने आई है।
गुजरात एटीएस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एटीएस को सूचना मिली थी कि पालडी इलाके में स्थित आविष्कार फ्लैट में शेयर बाजार से जुड़े महेन्द्र शाह ने बड़े पैमाने पर नकदी व सोना छिपाया है। इसके आधार पर टीम ने इस फ्लैट के एक मकान में दबिश दी। यहां काफी सोना और नकदी मिली। ऐसे में इस मामले में डीआरआई की टीम को भी शामिल किया गया है।
एटीएस सूत्रों के तहत प्राथमिक जांच में सामने आया कि शेयर बाजार से जुड़ा महेन्द्र फिलहाल विदेश में है। पालडी में आविष्कार फ्लैट में एक मकान को उसके पुत्र मेघ शाह ने किराए पर ले रखा था। इस फ्लैट में यह रहते नहीं थे बल्कि यहां नकदी और सोना रखने के लिए ही उन्होंने यह फ्लैट लिया होने की आशंका है।
एटीएस सूत्रों के तहत जिस प्रकार से सोना और नकदी यहां फ्लैट से मिली है उसके तहत शेयर बाजार से जुड़े बड़े कौभांड की आशंका है। सूत्रों का कहना है कि महेन्द्र शाह कंपनियों के शेयर की कीमत को ऊंचा ले जाकर करोड़ों का कौभांड करता होने की आशंका है। इससे मिलने वाली राशि से यह सोना खरीदकर उसे इकट्ठा कर रहे थे। इसकी जांच में कई और अहम खुलासे होने की आशंका है।