3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“तुम्हारे ऊपर जिन्न का साया, पेट में उसी का बच्चा… तांत्रिक ने लड़की के उतरवाए कपड़े, फिर किया गंदा काम बना लिया वीडियो

आगरा जिले में तंत्र-मंत्र के चक्कर में एक तांत्रिक की ऐसी करतूत सामने आई है। जिसने एक परिवार को तबाह कर दिया। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तांत्रिक समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Mahendra Tiwari

Jan 02, 2026

सांकेतिक फोटो जेनरेट AI

सांकेतिक फोटो जेनरेट AI

आगरा में अंधविश्वास और ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां तंत्र-मंत्र के नाम पर एक नाबालिग लड़की और उसके परिवार को डराकर शोषण किया गया। कथित तांत्रिक ने ‘जिन्न का साया’ बताकर लाखों रुपये का चूना लगा दिया। तांत्रिक ने कहा कि लड़की के पेट मे जिन्न का बच्चा है। जिससे उसकी जान का खतरा है।

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कथित तांत्रिक गिरोह ने डर और अंधविश्वास का सहारा लेकर एक सामान्य परिवार की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी। आरोप है कि एक दाई ने परिवार को यह कहकर दहशत में डाल दिया कि उनकी नाबालिग बेटी के पेट में ‘जिन्न का बच्चा’ है। और उसकी जान को खतरा है। दाई ने दावा किया कि इस कथित समस्या का इलाज केवल संतोषी उर्फ भैरों बाबा ही कर सकते हैं।

पूजा के बहाने मंदिर ले गए कमरे में बंदकर बनाया अश्लील वीडियो

परिजन डर के मारे किसी डॉक्टर से जांच कराए बिना ही तांत्रिक की शरण में चले गए। पूजा के बहाने परिवार को अमरपुरा स्थित एक मंदिर बुलाया गया। वहां लड़की के पिता, उसका भाई और एक अन्य रिश्तेदार भी मौजूद थे। आरोप है कि पूजा के दौरान तांत्रिक, उसकी पत्नी और एक महिला सहयोगी ने कहा कि लड़की छह महीने की गर्भवती है। गर्भ अलौकिक शक्ति से जुड़ा है। जिससे उसकी जान को खतरा बताया गया। इसके बाद कथित तांत्रिक ने लड़की को मंदिर परिसर में बने एक कमरे में ले जाकर जबरन कपड़े उतरवाए। विरोध करने पर उसे और उसके परिवार को समाज में बदनाम करने की धमकी दी गई। आरोप है कि तांत्रिक और उसकी महिला साथियों ने नाबालिग के साथ आपत्तिजनक और घिनौनी हरकतें कीं। यही नहीं, उसकी नग्न अवस्था का वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया गया है।

दो दिनों तक मंदिर परिसर में ही रोके रखा, 3 लाख ठगे

डर और बदनामी के भय में परिवार को दो दिन तक मंदिर परिसर में ही रोके रखा गया। इस दौरान पूजा-पाठ और तंत्र-मंत्र के नाम पर उनसे करीब तीन लाख रुपये वसूल लिए गए। बाद में जब परिवार को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने पैसे लौटाने की मांग की, तो आरोपियों ने फोन पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकियां दीं।

पीड़ित की शिकायत पर तांत्रिक सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज

पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने संतोषी उर्फ भैरों बाबा, उसकी पत्नी और एक अन्य महिला के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि अंधविश्वास किस तरह लोगों की कमजोरियों का फायदा उठाकर गंभीर अपराधों का रास्ता खोल देता है।