क्राइम

CG Crime: मनगटा रिसॉर्ट में जन्मदिन की पार्टी के दौरान विवाद, 3 युवकों से की मारपीट

CG Crime: जन्म दिन मनाने गए मनगटा निवासी युवकों के साथ अज्ञात आरोपियों द्वारा जमकर मारपीट कर जानलेवा हमला करने व पीड़ित युवको के बाइकों को तोड़फोड कर क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है।

2 min read

CG Crime: मुढ़ीपार क्षेत्र के मनगटा स्थित वन चेतना केन्द्र बदमाशों का अड्डा बन गया है। चेतना केन्दर व आसपास में संचालित रिसार्ट में असमाजित तत्वों का जमावड़ा रहने की जानकारी सामने आ रही है। असमाजित तत्वों द्वारा स्थानीय लोगों से मारपीट कर अवैध उगाही की भी शिकायत सामने आ रही है।

दो दिन पहले जन्म दिन मनाने गए मनगटा निवासी युवकों के साथ अज्ञात आरोपियों द्वारा जमकर मारपीट कर जानलेवा हमला करने व पीड़ित युवको के बाइकों को तोड़फोड कर क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवकों ने मामले की शिकायत सोमनी थाना मे की है। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2),296, 3(5), 324(4), 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी युवक तरुण कुमार साहू निवासी ग्राम मनगटा ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह 11 मई को अपने दोस्त विष्णु पटले, पूर्णम साहू, आकाश साहू अन्य युवकों के साथ अपना जन्मदिन का पार्टी मनाने मनगटा स्थित मिराकल रिसार्ट गए हुए थे।

इस दौरान 4 अज्ञात युवक मौके पर पहुंचे और आम जगह में पार्टी मनाने की बात कहते युवकों से जमकर मारपीट करते जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गए। घटना में हाथ मुक्का व लाठी से किए हमले में प्रार्थी तरुण साहू, के पैर व कमर, उसके दोस्त विष्णु पटले के सिर व हाथ, आकाश साहू के पैर व पीठ में गंभीर चोटें आई है। इस दौरान आरोपियों द्वारा पीड़ित युवकों के बाइक में भी जमकर तोड़फोड़ करते क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। मनगटा चेतना केन्द्र व आसपास संचालित रिसार्ट व होटलों में संदिग्ध गतिविधियां होने व असमाजिक तत्वों का जमावड़ा होने के बाद भी सोमनी पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग व जांच करने गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। ऐसे में यहां पर कभी भी कोई बड़ी घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

रिसॉर्ट में शराब व अन्य अनैतिक काम

पर्यटन क्षेत्र बनने के बाद मनगटा की लोकप्रियता बढ़ गई। बड़े निवेशक यहां जमीन की खरीदी कर रिसॉर्ट व रेस्टोरेंट का संचालन कर रहे हैं। यहां पर राजधानी रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर से लेकर महाराष्ट्र के देवरी, गोदिंया, मध्यप्रदेश के बालाघाट व आसपास से लोग पहुंचते हैं। रिसॉर्ट में शराब व अन्य नशे का सामान आसानी से उपलब्ध होते हैं। संदिग्ध लोग यहां कई तरह के अनैतिक काम को अंजाम देते हैं।

मनगटा के एक रिसार्ट में मारपीट की शिकायत पीड़ित युवकों द्वारा की गई है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है। क्षेत्र ंमें लगातार पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच की जाती है। मारपीट करने वाले आरोपी जल्द पुलिस गिरत में होंगे।

सत्यनारायण देवांगन, टीआई सोमनी

Updated on:
14 May 2025 12:58 pm
Published on:
14 May 2025 12:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर