CG Murder: बिलासपुर जिले में घर का काम न करने पर बहू ने अपनी सास को इतना मारा कि सिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
CG Murder: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में घर का काम न करने पर बहू ने अपनी सास को इतना मारा कि सिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चार महीने बाद आखिरकार फरार बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे घकेल दिया है।
CG Murder: मिली जानकारी के अनुसार सीपत निवासी ईश्वर वर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5 मई को सुबह करीब 7 बजे उसकी बहू प्रीति वर्मा ने सास यानी उसकी पत्नी राजकुमारी वर्मा को घर का काम नहीं करने का अरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। वह छोड़ने की विनती करती रही, पर बहू नहीं मानी और इतना मारा कि सास बेहोश हो गई। घायल हालत में उसे सिम्स में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान 22 मई को उसकी मौत हो गई।
रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट से गहरी चोट की बात सामने आई। इस पर पुलिस ने आरोपी बहू की तलाश शुरू की। आखिरकार पुलिस ने आरोपी बहू प्रीति वर्मा पति स्व.कृष्णा वर्मा 30 वर्ष निवासी बाजारपारा सीपत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।