Maharashtra Crime News: पुलिस ने कहा कि इस मामले में पीड़िता ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इसलिए उसके माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया है।
महाराष्ट्र के जालना में एक महिला को अंतर-धार्मिक विवाह (Inter Religious Marriage) करने पर जंजीरों से बांधने का मामला सामने आया है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि पीड़ित महिला का एक 3 साल का बेटा है और उसके साथ ये हैवानियत किसी और ने नहीं बल्कि उसके माता-पिता ने ही की है। हालांकि, जब पति ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो पूरा मामला सामने आ गया।
अधिकारियों ने बताया कि जालना जिले के एक सुदूर गांव में दूसरे धर्म के लड़के से शादी करने पर माता-पिता ने कथित तौर पर बेटी को जंजीरों से बांधकर रखा। अदालत के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी की और पीड़ित महिला को मुक्त कराया। इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
एक अधिकारी ने बताया कि महिला के पति द्वारा की गई शिकायत पर बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद पीठ ने पुलिस को कार्रवाई को निर्देश दिया, जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को मायके में छापा मारा।
महिला की पहचान शहनाज उर्फ सोनल के तौर पर हुई है। सोनल को जालना जिले के भोकरदन तहसील के अलापुर गांव में उसके मायके से छुड़ाया गया। जहां उसके माता-पिता ने उसे दो महीने तक कथित तौर पर जंजीरों से बांधकर रखा था।
पुलिस के अनुसार, महिला ने अंतरधार्मिक विवाह किया था और उसका तीन साल का एक बेटा भी है। वह दो महीने पहले अपने बच्चे को साथ लेकर अपने माता-पिता से मिलने गई थी। लेकिन वापस नहीं लौटी। कथित तौर पर महिला के नाराज माता-पिता ने उसे उसके पति के पास जाने नहीं दिया और घर में जंजीरों से बांधकर रखा।
पीड़िता के पति ने कई बार पत्नी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। मायके वाले उसे घर के बाहर से ही भगा देते थे। अंत में उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद पुलिस टीम ने घर पर छापा मारकर शहनाज और उसके बेटे को छुड़ाया। अभी तक आरोपी माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि अगर पीड़िता शिकायत करती है तो इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।