घटना के बाद घाट पर भगदड़ मच गई, इस दौरान प्रशासन की तरफ से कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं था।
मिर्जापुर. कछवा थाना क्षेत्र के बरैनी घाट पर शुक्रवार को बड़ा हादसा होते होते बच गया। कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने पहुंचे आठ युवक अचानक डूबने लगे। स्थानीय मछुआरों की मदद से सभी युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
घटना के बाद घाट पर भगदड़ मच गई, इस दौरान प्रशासन की तरफ से कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं था। मिली जानकारी के अनुसार बरैनी घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालु डुबकी लगाने के लिए घाट पहुंचे थे, घाट पर नहाते हुए 8 लड़के डूबने लगे, जिनको डूबते हुए देख स्थानीय मछुआरे रमेश, उमेश, लालू, गोपी और संजय आगे आये और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
स्थानीय गुलशन और शिवमिलन का कहना था कि सभी स्नान करते समय गहरे पानी मे चले गए थे।उन्हें डूबते हुए देख घाट पर अफरातफरी मच गयी। उस समय मौके पर नाव लेकर मौजूद नाविकों ने सभी को बचाकर पानी से बाहर ले आये।
BY- SURESH SINGH