Dabra building collapse Family buried under debris after building collapses in Ajaygarh in Dabra मध्यप्रदेश में बुधवार को सुबह सुबह बड़ा हादसा हो गया।
Dabra building collapse Family buried under debris after building collapses in Ajaygarh in Dabra मध्यप्रदेश में बुधवार को सुबह सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां दो मंजिला बिल्डिंग ढह गई। बिल्डिंग के मलबे में पूरा परिवार दब गया। मौके पर चीख पुकार मच गई। तेज आवाज के साथ बिल्डिंग ढही जिससे लोग वहां दौड़े चले आए। प्रदेश के ग्वालियर के डबरा के पास के अजयगढ़ गांव में यह हादसा हुआ। हादसा होते ही लोगों ने मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम शुरु कर दिया।
बताया जा रहा है कि सुबह दो मंजिला बिल्डिंग गिर गई जिसके मलबे में वहां रह रहा पूरा परिवार दब गया। बिल्डिंग गिरते ही कोहराम मच गया।
बिल्डिंग के मलबे में दबे लोगों को पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। हादसे होते ही स्थानीय लोग सक्रिय हो गए और महज 10 से 15 मिनट में ही मलबे में दबे परिवार को बाहर निकाल लिया गया।
इस हादसे में परिवार के कुल पांच लोग घायल हुए हैं। इनमें 4 साल के बच्चे की हालत गंभीर है जिसे ग्वालियर रेफर किया गया है। शेष सभी घायलों को सिविल अस्पताल डबरा लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
बिल्डिंग में रह रहे परिवार के एक पड़ोसी ने बताया कि मकान के मलबे में बच्चा काफी बुरी तरह दब चुका था। उसके सुरक्षित निकलने की उम्मीद नहीं थी लेकिन बच्चे को सही सलामत निकाल लिया गया। डबरा में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को ग्वालियर भेजा गया है। बड़ा हादसा होने के बाद भी जनहानि नहीं होने से परिवार और अन्य लोग खैर मना रहे हैं। हालांकि मकान पूरी तरह मलबे में बदल गया है।