Murder in damoh : मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। घर के सामने आग की तपर ले रहे युवक की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या की गई है। इस वारदात के बाद दमोह के सेमरा मढिय़ा और नोहटा थाना क्षेत्रा में ग्रामीण दहशत में है। आरोपी अभी पुलिस हिरासत में बताए जा रहे है।
दमोह नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरा मडिया में सोमवार देर रात 24 वर्षीय छत्रपाल सिंह लोधी की बेरहमी से हत्या कर दी गई घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया मृतक युवक घर के सामने आग सेक रहा था कि इसी बीच अज्ञात व्यक्तियों ने किसी भयंकर धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर हमला किया जिससे गर्दन आधे से अधिक कट गई और युवक मौके पर ही घायल अवस्था में लहूलुहान होकर गिर पड़ा
सुबह ग्रामीणों ने शव देखा और परिजनों को सूचना दी देखते ही देखते गांव में हड़कंप मच गया परिजन मौके पर पहुंचे और बेटे की लाश देखकर बेहाल हो गए तत्पश्चात नोहटा पुलिस को सूचना दी गई। रात के समय होने के कारण तत्काल कार्रवाई संभव नहीं हो पाई लेकिन मंगलवार सुबह नोहटाए जबेरा और तेजगढ़ थानों के थाना प्रभारी और एसडीओपी देवीसिंहए पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घटना स्थल पर युवक के पास मोबाइल भी पड़ा मिला और आलाव के आसपास खून बिखरा था पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है और आरोपियों की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार मृतक छत्रपाल सिंह लोधी तीन भाईयों में मंझला था और किसानी करता था वह अभी अविवाहित था कुछ समय पहले गांव के ही एक व्यक्ति से उसका विवाद भी चल रहा था जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिषेक पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली वर्तमान में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है एसपी सोमवंशी ने कहा कि युवक की हत्या अज्ञात लोगों ने की है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय पूरा गांव दहशत में था और शव देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया है पुलिस अब हर एंगल से मामले की जांच कर रही है ताकि अपराधियों को जल्दी से जल्दी न्याय के कटघरे में लाया जा सके।