MP News : मुंबई से आए फैजान अंसारी नाम के सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर ने दमोह एसपी कार्यालय में टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडेय की मां भावना पांडेय शिकायत की है। बता दें कि मध्य प्रदेश के दमोह में रहने वाली चाहत बिग बॉस 18 में टॉप कंटस्टेंट हैं।
MP News : चर्चित शो बिग बॉस 18 की टॉप कंटस्टेंट टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडेय की मां पर एक सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर ने जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। साथ ही मुंबई से मध्य प्रदेश के दमोह पहुंचकर एसपी दमोह को एक ज्ञापन सौंपा है। फिलहाल, अब इस मामले में पुलिस ने जांच की बात कह रही है।
मुंबई से दमोह पहुंचे सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर फैजान अंसारी के अनुसार, एक सप्ताह पहले मुंबई के एक कार्यक्रम में गया था, जहां पर मुझसे चाहत पांडेय सहित अन्य ने सवाल पूछे, जो सच था वो मैंने बताया। मेरी व्यक्तिगत प्रतिक्रिया के प्रसारित होते ही लगातार दमोह से धमकियां आना शुरू हो गईं। सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर का आरोप है कि, चाहत पांडेय की मां भावना पांडेय ने दमोह से ये धमकियां दिलवाई है।
फैजान के अनुसार, उन्हें वॉट्स एप कॉल पर धमकियां मिल रही हैं। मुंबई में अपने वकील से समझने के बाद दमोह पहुंचकर एसपी कार्यालय में एक शिकायती आवेदन दिया है। साथ ही, भावना पांडेय के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
फैजान का कहना है कि 'चाहत से उसका कोई संपर्क नहीं रहा। मुंबई में एक सलून संचालक ने चाहत के संबंध में जो जानकारी दी थी, बस मैने उसे साझा किया था।'
इस संबंध में दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी का कहना है कि शिकायती ज्ञापन प्राप्त हुआ है। मामला संज्ञान में आते ही जांच शुरु कर दी गई है। वहीं, भावना पांडेय ने इस संबंध में अबतक किसी भी तरह की बात करने से इंकार कर दिया है।