7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 साल के मासूम को किडनैप कर ले गई महिला, पुलिस ने 12 घंटे में ढूंढ निकाला

Kidnapping Case : मंगलवारा थाना क्षेत्र में एक महिला ने पुलिस से बच्चे के लापता होने की शिकायत की थी। मामला दर्ज कर पुलिस ने शहर के 150 से अधिक सीसीटीवी खंगाले और महज 12 घंटे में मासूम को बरामद कर परिजन के सुपुर्द कर दिया।

2 min read
Google source verification
Kidnapping Case

Kidnapping Case :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब मासूम बच्चे भी सुरक्षित नहीं है। इसकी ताजा बानगी सामने आई मंगलवारा थाना इलाके में, जहां भीख मांगने वाली महिला ने 2 साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया था। शिकायत के बाद पुलिस ने 12 घंटों में मासूम बच्चे को बरामद कर परिजन के सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि बच्चे का अपहरण करने वाली आरोपी महिला भिखारी है। उसने अपहरण से कई दिन पहले से बच्चे की रेकी करनी शुरु कर दी थी।

बताया जा रहा है कि मंगलवारा थाना क्षेत्र की एक महिला ने शनिवार को थाने में शिकायत की थी कि उसका बच्चा शुक्रवार से लापता है। जिसके बाद पुलिस ने शहर के 150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आरोपी महिला शाहिदा बी से मासूम को 12 घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया। महिला ने जहांगीराबाद क्षेत्र में बच्चे को छिपा रखा था। अब पुलिस मानव तस्करी के एंगल से भी मामले की तफ्तीश कर रही है।

यह भी पढ़ें- मुंह में शिकार दबाए बैठा था बाघ, बेहद नजदीक पहुंच गई पर्यटकों से भरी जिप्सी

मानव तस्करी का एंगल खंगाल रही पुलिस

वहीं, पुलिस को शक है शहर में पूरा गिरोह है जो मासूम बच्चों के अपहरण की वारदातें अंजाम दे रहा है। आरोपी महिला की पहचान शाहिदा बी के नाम से हुई है। आरोपी महिला शहर के ही श्यामला हिल्स इलाके की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। मासूम का अपहरण 22 नवंबर की दोपहर करीब 12 बजे हुआ था। 23 नवंबर की रात को बच्चे की मां ने थाने पहुंचकर पुलिस में मामला दर्ज कराया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने महज 12 घंटों के भीतर ही अपहरण की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर बच्चे को भी उसके कब्जे से बरामद कर लिया है।