दमोह

एक्सीलेंस व केंद्रीय विद्यालय को बनाया परीक्षा केंद्र, कड़ी सुरक्षा

परीक्षा केंद्रों पर पुलिस रहेगी तैनात, कैमरों हो रही निगरानी

less than 1 minute read
May 04, 2025
नीट परीक्षा की तैयारियां हुईं पूरी

दमोह जिले के दो केंद्रों पर नीट की परीक्षा का आयोजन रविवार को किया जाएगा। इसके लिए तमाम व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। एक्सीलेंस और केंद्रीय विद्यालय परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। सीसीटीवी से लैस कक्षों में यह परीक्षा होगी। इसे लेकर जो नियमावली है उनका परीक्षार्थियों को पालन करना होगा। किसी भी तरह की समस्या के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।

व्यवस्थाएं की गईं पूरी

पत्रिका ने शनिवार को एक परीक्षा केंद्र एक्सीलेंस स्कूल का जायजा लिया। जहां परीक्षार्थियों की एंट्री से लेकर एग्जिट तक की सभी व्यवस्थाओं को देखा गया। जहां शौचालय भी अतिरिक्त रखा गया है। बायोमैट्रिक डिवाइस जांच सहित अन्य व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

भ्रामक पोस्टों पर समिति रख रही नजर

नीट परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया में भ्रामक समाचारों के नियंत्रण एवं निगरानी के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया हैं। सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से भ्रामक जानकारी फैलाने वाले व्यक्तियों पर सतत् निगरानी करने एवं नियंत्रण के लिए समिति का गठन किया है। यह समिति नीट परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों की गोपनीयता भंग करने, प्रश्न पत्रों के संबंध में भ्रामक जानकारी फैलान, प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का दावा करने वालों के विरूद्व तत्काल कार्रवाई प्रस्तावित करेगी। समिति में जिला जनसंपर्क अधिकारी ,प्रबंधक ई.गर्वेनेंस, जिला प्रभारी साईबर सेल, डीपीसी, डीइओ कार्यालय के सदस्य शामिल है।

1152 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल

बताया गया है कि नीट परीक्षा में 1152 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें एक्सीलेंस स्कूल परीक्षा केंद्र पर 432 तो केंद्रीय विद्यालय केंद्र पर 720 परीक्षार्थी शामिल रहेंगे। परीक्षार्थियों को तय समय के पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। जिसका समय उनके प्रवेश पत्र पर दिया गया है।

Published on:
04 May 2025 02:31 am
Also Read
View All

अगली खबर