मोहल्ला के लोगों ने एकत्र होकर पाया काबू हटा. गांधी वार्ड में गुरुवार की देर रात एक घर में गैस सिलेंडर में आग लगने से अफरातफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, भरत कुड़ेरिया की पत्नी घर में खाना बना रही थी तभी अचानक गैस सिलेंडर के पाइप में आग लग गई। आग की लपटें बढऩे […]
मोहल्ला के लोगों ने एकत्र होकर पाया काबू
हटा. गांधी वार्ड में गुरुवार की देर रात एक घर में गैस सिलेंडर में आग लगने से अफरातफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, भरत कुड़ेरिया की पत्नी घर में खाना बना रही थी तभी अचानक गैस सिलेंडर के पाइप में आग लग गई। आग की लपटें बढऩे लगीं, जिसके बाद घर के लोगों ने पड़ोसियों की मदद से आग को काबू पर लिया और एक बड़े हादसे को टाल दिया।
वहीं बताया गया है कि आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन दमकल वाहन घटना स्थल तक नहीं पहुंच सका। इस स्थिति को देखते हुए घरवालों ने स्थानीय मदद से आग को नियंत्रित किया। जबकि इससे पहले सिविल अस्पताल के नर्स स्टाफ रूम में भी आग लगने के बाद दमकल विभाग का वाहन नहीं पहुंच सका था।
इस संबंध में नपा सीएमओ राजेन्द्र खरे का कहना है कि दमकल सुधार कार्य के तहत दमकल वाहन को भेजा गया था और तीन-चार दिन में वह वाहन वापस आ जाएगा।