Bribe: प्लांट सीमांकन के बदले पटवारी ने मांगी थी 15 हजार रूपए की रिश्वत, पैसे लेते ही पकड़ाया..।
Bribe: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला दमोह जिले का है जहां एक पटवारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है।
फरियादी शुभम चौधरी के मुताबिक उनके पिता के नाम प्लांट का सीमांकन कराना था जिसका आवेदन उन्होंने दिया था। इस काम के बदले तहसील दमयंती नगर के हल्का नंबर 16 में पदस्थ पटवारी तखत सिंह रिश्वत की डिमांड कर रहा था। बिना पैसों के काम नहीं हो रहा था इसलिए रिश्वत की बात की तो पटवारी ने सौदा 15 हजार रुपए में तय किया। पटवारी तखत सिंह के द्वारा रिश्वत में 15 हजार रुपए मांगे जाने की शिकायत फरियादी शुभम चौधरी ने सागर लोकायुक्त कार्यालय में की थी।
लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत के रूपए लेकर शुभम चौधरी को रिश्वतखोर पटवारी तखत सिंह के पास भेजा। जैसे ही पटवारी तखत सिंह ने रिश्वत के रूपए लिए तो सादे कपड़ों में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों धरदबोचा। सागर लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की है। ट्रेप दल में निरीक्षक रंजीत सिंह और स्टाफ शामिल रहा।