दमोह

एमपी में CMHO का बड़ा एक्शन, फर्जी डॉक्टर वाले मिशन अस्पताल का लाइसेंस रद्द..

mp news: फर्जी डॉक्टर नरेन्द्र यादव मामले में मिशन अस्पताल का सीएमएचओ ने रद्द किया लाइसेंस..तीन दिन में सभी मरीजों को शिफ्ट करने का आदेश...।

less than 1 minute read
Apr 16, 2025

mp news: मध्यप्रदेश के दमोह के मिशन अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। फर्जी डॉक्टर नरेन्द्र यादव का मामला सामने आने के बाद सीएमएचओ ने ये बड़ा एक्शन लिया है। साथ ही ये भी आदेश दिया है कि अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को तीन दिन के अंदर जिला अस्पताल में शिफ्ट किया जाए। तीन दिन बाद मिशन अस्पताल को बंद कर दिया जाएगा।

मिशन अस्पताल का लाइसेंस रद्द

CMHO मुकेश जैन ने बताया कि मिशन अस्पताल को लाइसेंस रिन्यूअल के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया था। इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने दस्तावेज जमा नहीं कराए हैं। अस्पताल में लैब टेक्नीशियन और कार्डियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं की गई थी। इन कमियों के चलते अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करा लिया गया है। बिगड़े हालातों में कार्यवाही की जा रही है अब सभी जानकारियां कोर्ट के सामने दी जाएंगी।


फर्जी डॉक्टर कर रहा था हार्ट सर्जरी

बता दें कि दमोह के मिशनरी अस्पताल में नरेंद्र यादव नाम का शख्स डॉ. एनजॉन कैम के नाम से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहा था। उसने जनवरी-फरवरी 2025 में 15 से ज्यादा हार्ट सर्जरी की, जिनमें से 8 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिन मरीजों का ऑपरेशन किया था, उनमें से तीन की मौत एंजियोप्लास्टी के समय हुई थी। जांच में पता चला कि उसकी डिग्री और अनुभव पूरी तरह से फर्जी थे। फर्जी डॉक्टर पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

Published on:
16 Apr 2025 07:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर