परिजनों ने किया प्रदर्शन दमोह/कुम्हारी. जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम कुलुवा के तालाब में गुरुवार को 14 वर्षीय बालक कृष्ण उर्फ बेड़ी पिता राम ङ्क्षसह आदिवासी डूब गया था। जिसकी अब तक तलाश नहीं हो सकी है। जानकारी के अनुसार, कृष्ण और उसका साथी तालाब में छोटी नाव के सहारे मछली का जाल […]
परिजनों ने किया प्रदर्शन
दमोह/कुम्हारी. जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम कुलुवा के तालाब में गुरुवार को 14 वर्षीय बालक कृष्ण उर्फ बेड़ी पिता राम ङ्क्षसह आदिवासी डूब गया था। जिसकी अब तक तलाश नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार, कृष्ण और उसका साथी तालाब में छोटी नाव के सहारे मछली का जाल फैला रहे थे, तभी उनकी नांव पलट गई और दोनों बालक तालाब में गिर गए। एक बालक तो किसी तरह बच गया, लेकिन कृष्ण का कुछ पता नहीं चला।
शुक्रवार को, थाना प्रभारी रोहित द्विवेदी की अगुवाई में गोताखोरों द्वारा घटनास्थल पर खोजबीन की गई, लेकिन 24 घंटे बाद भी बालक का कोई सुराग नहीं मिल सका। इधर, तलाश नहीं होने की वजह से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
सूचना मिलने पर डीएसपी प्रशांत सिंह सुमन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी। उन्होंने बताया कि जबलपुर से स्पेशलिस्ट गोताखोरों की टीम को बुलवाया गया है। फिलहाल पुलिस अब विशेष गोताखोर की मदद से बालक की तलाश कर रही है।