जिले में चोरियां लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे आमजन में भय और आक्रोश दोनों गहराता जा रहा है।
दमोह. जिले में चोरियां लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे आमजन में भय और आक्रोश दोनों गहराता जा रहा है। बीते छह महीनों में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कई बड़ी चोरियां हो चुकी हैं, जिनमें लाखों रुपए का माल साफ हो गया है। हालांकि इन मामलों में कुछेक का पुलिस ने खुलासा किया है, लेकिन अधिकांश वारदातों का खुलासा नहीं कर पाई है, जिससे लोगों का भरोसा डगमगाने लगा है।
गिरफ्त से दूर चोर गिरोह
सूत्रों के मुताबिक जिले में एक से अधिक संगठित चोर गिरोह सक्रिय हो सकते हैं, जो रात्रि के समय सुनसान स्थानों को निशाना बना रहे हैं। लोगों का आरोप है कि पुलिस गश्त कमजोर होने के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। कई मामलों में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद जांच की गति बेहद धीमी है। वहीं सक्रिय चोर गिरोह आए दिन लोगों के सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हो रहे हैं, लेकिन, इनका पुलिस पता नहीं लगा पाई है।
एफआईआर से परहेज
चोरियों को अंजाम मिलने के बाद अक्सर पीड़ितों को एफआईआर दर्ज कराने में कठिनाई होती है। पुलिस केवल आवेदन लेकर औपचारिकता निभा देती है, जिससे जांच शुरू ही नहीं हो पाती या बेहद धीमी रहती है। खासकर छोटे मामलों में यह स्थिति अधिक देखने को मिल रही है। बता दें कि चोरियों में यह प्रक्रिया अब सामान्य हो चुकी है।
सक्रिय संदेही चोर गिरोह
कड़िया गिरोह: शादी समारोहों में सक्रिय, भीड़ में घुसकर चोरी करता है।
कालवेलिया व पारदी गिरोह: घरों में सेंधमारी, डकैती में माहिर, हमला करने से नहीं कतराते।
ईरानी गिरोह: चेन स्नेचिंग और धोखाधड़ी में लिप्त, महिलाओं और नाबालिगों का उपयोग करते हैं।पिछले 6 माह में हुईं चोरी की प्रमुख वारदातें...
केस 1.जनवरी में गौरीशंकर मंदिर से चोर चांदी का मुकुट चुरा ले गया था।
केस 2. दिसंबर में कचौरा मार्केट की एक दुकान से 1.15 लाख की चोरी हुई थी। ये वारदात दिनदहाड़े हुई थी।
केस 3. दिसंबर में ही मुकेश कॉलोनी में ज्वेलरी शॉप से नगदी और जेवरात चोरी हुए थे।
केस 4. नवंबर में सगाई समारोह से जेवरात से भरा बैग चोरी हो गया था। हालांकि हादसे के बाद आरोपी पकड़े गए थे।
केस 5. मई में हिनौताकलां गांव के एक सूने घर से नगदी और जेवरात चोरी हुए। चोर फरार हैं।
केस 6.मार्च में पटेरा थाना क्षेत्र से अज्ञात चोर पिकअप में भरी मटर की बोरियां चुरा ले गए थे।
केस 7. इनके अलावा दिसंबर से अब तक शहर में कई बाइक चोरी हो चुकीं, लेकिन अधिकतर मामलों में आरोपी पकड़े नहीं गए।
केस 8 पिछले माह हटा में एक किसान की बाइक पर टंगा रुपयों से भरा थैला, दो चोरों ने पार कर दिया था।वर्जन
पुलिस सक्रिय है। चोरों की तलाश में टीमें लगातार काम कर रही हैं। जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे और वारदातों का खुलासा होगा।
-संदीप मिश्रा, एडिशनल एसपी दमोह