दमोह

‘गाय काटना पाप, पुलिस हमारी बाप’, गोवध करने वाले आरोपियों ने लगाया नारा, वीडियो वायरल

cow slaughter case: मध्य प्रदेश के दमोह में पुलिस ने गोवध करने वाले आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी 'गाय काटना पाप है, पुलिस हमारी बाप है' के नारे लगाते सुनाई दिए।

2 min read
Mar 09, 2025

cow slaughter case: मध्य प्रदेश के दमोह में गोवध के मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रखी। शनिवार सुबह सीताबावड़ी क्षेत्र में आरोपियों के शेष अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला दिया गया। वहीं, शाम को आरोपियों को पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस दौरान आरोपी 'गाय काटना पाप है, पुलिस हमारी बाप है' के नारे लगाते सुनाई दिए। इस जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भारी पुलिस बल की मौजूदगी में निकला आरोपियों का जुलूस

शाम को दमोह एसपी के निर्देश पर आरोपियों का जुलूस कोतवाली से जिला न्यायालय तक निकाला गया। इससे पहले सभी आरोपियों को जिला अस्पताल ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया गया। लगभग एक किलोमीटर लंबे इस जुलूस को देखने के लिए मुख्य सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। गोवध में शामिल कल्लू कुरैशी, उसकी पत्नी रेखा, सादाब, समीर, नवाजिस और पप्पू सहित अन्य तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

विधायक-सांसद ने दी प्रतिक्रिया

इस घटना पर दमोह सांसद राहुल सिंह, राज्यमंत्री लखन पटैल, दमोह विधायक जयंत मलैया और हटा विधायक उमा देवी खटीक ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी। सभी जनप्रतिनिधियों ने कहा कि गोवध और गोतस्करी में शामिल अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

रजपुरा मामले में आंदोलन की तैयारी

इधर, रजपुरा थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले सामने आए गोवंश तस्करी के मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने पर हिंदू संगठनों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, संगठन कार्यकर्ता जल्द ही आंदोलन की रणनीति बना सकते हैं। इस बीच, दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने संबंधित थाना प्रभारी को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

कोर्ट परिसर में उमड़े कार्यकर्ता, अधिवक्ताओं ने जताया आक्रोश

जब आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, तो वहां कार्यकर्ताओं और वकीलों की भारी भीड़ जुट गई। हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने गोवध को लेकर आक्रोश जताया, वहीं जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने आरोपियों की जमानत पैरवी नहीं करने का निर्णय लिया है।

अवैध बूचड़खानों पर भी होगी कार्रवाई

टीआई आनंद राज ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 169/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, सीताबावड़ी और कसाई मंडी क्षेत्र में चोरी-छिपे चल रहे अवैध बूचड़खानों की भी जांच की जा रही है, जिन पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
09 Mar 2025 11:17 am
Also Read
View All

अगली खबर