CG Accident: आशुतोष एक मेधावी छात्र था और दिल्ली जाकर यूपीएससी की कोचिंग पूरी करने के बाद दंतेवाड़ा लौट आया था। वह स्थानीय स्तर पर रहकर ही परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
CG Accident: दंतेवाड़ा जिले के कारली क्षेत्र में गुरुवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में नगर के एक होनहार छात्र आशुतोष अग्रवाल की दर्दनाक मौत हो गई। आशुतोष यूपीएससी की तैयारी कर रहा था और उसके असमय निधन से पूरे दंतेवाड़ा नगर में शोक की लहर फैल गई है। हादसा गीदम थाना क्षेत्र में तड़के करीब 3:30 बजे हुआ।
मिली जानकारी अनुसार, आशुतोष अग्रवाल नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी प्रशांत अग्रवाल (बिट्टू) के बड़े पुत्र थे। वे देर रात पढ़ाई पूरी कर दुकान में काम करने वाले कृष्ण यादव के साथ एक्टिवा से सवारी पर निकले थे। इसी दौरान पुलिस लाइन कारली मार्ग पर एक तेज रफ्तार इनोवा वाहन ने एक भैंस को बचाने के प्रयास में स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
हादसे में आशुतोष अग्रवाल और कृष्ण यादव दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि आशुतोष का लिवर फटने के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। वहीं कृष्ण यादव को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया है।
CG Accident: परिजनों के अनुसार, आशुतोष एक मेधावी छात्र था और दिल्ली जाकर यूपीएससी की कोचिंग पूरी करने के बाद दंतेवाड़ा लौट आया था। वह स्थानीय स्तर पर रहकर ही परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पढ़ाई में कोई व्यवधान न हो, इसके लिए परिवार ने प्रतिष्ठान के ऊपर ही एक कमरा उपलब्ध कराया था जिसमें आशुतोष पढ़ाई करता था।