26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा! तेज रफ्तार 14 चक्का वाहन ने बाइक सवार को रौंदा

CG Road Accident: भारी वाहन तेज रफ्तार में था और अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया। बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा! तेज रफ्तार 14 चक्का वाहन ने बाइक सवार को रौंदा

CG Road Accident: दोरनापाल के मुख्य चौक पर रात लगभग 10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज गति से आ रहे 14 चक्का वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक कमलू मुड़ा (इत्ता गुड़ा निवासी) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठे पांडो हिड़मा गंभीर रूप से घायल हो गए।

CG Road Accident: यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भारी वाहन तेज रफ्तार में था और अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: CG Road Accident: तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराकर 10 फीट ऊपर उछली, फिर जो हुआ…

पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। यह दर्दनाक घटना यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को उजागर करती है। पुलिस ने आम जनता से सतर्क रहने और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है।

स्थानीय आक्रोश और प्रशासन से मांग

CG Road Accident: इस हादसे ने स्थानीय निवासियों को गहरा आघात पहुंचाया है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर अंकुश लगाया जाए और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।