CG Naxal News: छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों को मानव ढाल या ह्यूमन शील्ड बनाए जाने की बात सामने आई है। अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी में 4 आम नागरिक घायल हो गए थे।
CG Naxal News: 12 दिसंबर को दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र के कलहाजा-डोंड़रबेड़ा के जंगलों में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में 5 पुरुषों और 2 महिलाओं सहित कुल 7 सशस्त्र नक्सली मारे गए थे, जिनमें ओडिशा स्टेट कमेटी सदस्य और 25 लाख के इनामी नक्सल कैडर कार्तिक उर्फ दसरू का शव भी शामिल है। पुलिस ने आरोप लगाया कि नक्सलियों ने अपने वरिष्ठ कैडर कार्तिक को बचाने के लिए मुठभेड़ के दौरान नाबालिगों और ग्रामीणों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया।
इस दौरान नक्सलियों की फायरिंग में 4 नाबालिग घायल हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने ग्रामीणों को अपना सामान ढोने के लिए साथ रखा था और मुठभेड़ के दौरान इन ग्रामीणों की आड़ में सुरक्षा बलों पर फायरिंग की गई। पुलिस ने घायल नाबालिगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उचित व्यवस्था की।
पुलिस का कहना है कि इस घटना के बारे में और जानकारी एकत्र की जा रही है। इसके अलावा, पुलिस को यह भी सूचना मिली है कि कलहाजा- डोंड़रबेड़ा मुठभेड़ में और भी कई नक्सली घायल हुए हैं और उनका इलाज आसपास के जंगल-क्षेत्र में माओवादियों द्वारा किया जा रहा है, जिसकी तस्दीक की जा रही है।
सुंदरराज ने बताया कि ‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि माओवादियों के मिलिशिया सदस्यों ने गोलीबारी के दौरान माओवादी नेता कार्तिक को बचाने के लिए नाबालिगों सहित ग्रामीणों का इस्तेमाल किया। (Chhattisgarh News) नक्सलियों ने अपने सामान को ढोने के लिए ग्रामीणों को अपने साथ रखा था और मुठभेड़ शुरू होने के बाद उन्होंने इन नागरिकों को कवर के तौर पर इस्तेमाल करते हुए सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की। नक्सलियों की गोलीबारी में चार ग्रामीणों के घायल होने की खबर है।’
CG Naxal News: उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल नागरिकों को प्रारंभिक उपचार दिया गया और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहीं अधिकारी ने बताया कि ऐसी खबरें हैं कि इसी मुठभेड़ में कई नक्सली घायल हुए हैं और उनका इलाज पास के जंगली इलाकों में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही है।