दंतेवाड़ा

नक्सलियों का तांडव! आधी रात मोबाइल टॉवर में लगा दी आग, लगाया बैनर पोस्टर, ग्रामीणों में दहशत

Dantewada News: दंतेवाड़ा के बारसूर थाना क्षेत्र के इंद्रावती नदी के पास तुमररीगुड़ा गांव में लगे एक टॉवर में नक्सलियों ने आगजनी को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि रात के वक्त अचानक से नक्सली यहां पहुंचे और उत्पात मचाया।

less than 1 minute read

CG Naxal News: दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमावर्ती ग्राम पंचायत तुमरीगुंडा में बुधवार रात को नक्सलियों ने एक और आक्रामक कदम उठाया। नक्सलियों ने यहां स्थित मोबाइल टावर और उसके कंट्रोल पैनल में आग लगा दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। इस घटना के बाद, नक्सलियों ने कुछ बैनर और पोस्टर भी चिपका दिए, ताकि वे अपनी उपस्थिति को महसूस करा सकें और लोगों में खौफ बनाए रख सकें।

सूत्रों के अनुसार, यह हमला पंचायत चुनाव से पहले नक्सलियों द्वारा अपनी ताकत दिखाने और लोगों के बीच डर का माहौल बनाने के उद्देश्य से किया गया है। इससे पहले भी अबूझमाड़ क्षेत्र के पावेल हितामेटा और हर्राकोडेर में नक्सलियों ने हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया था, जिससे स्थानीय लोग खासे परेशान हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, ’’अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की स्थिति कमजोर हो चुकी है, वे बैक फुट पर हैं और पंचायत चुनाव के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि, नक्सलियों के द्वारा इस प्रकार की हरकतें बौखलाहट का परिणाम हैं।

CG Naxal News: नेटवर्क सेवाएं प्रभावित

मालूम हो कि नक्सलियों ने सिर्फ मोबाइल टावर ही नहीं, बल्कि कंट्रोल पैनल को भी बुरी तरह से जलाया है, जिससे स्थानीय नेटवर्क सेवाएं प्रभावित हुई हैं। जबकि स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।

Published on:
15 Nov 2024 01:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर