
CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित झीरम घाटी हत्याकांड में शामिल 20 लाख की इनामी नक्सली मंजुला उर्फ निर्मला ने आज तेलंगाना के वारंगल में पुलिस के पास आत्मसमर्पण कर दिया है। मंजुला ने वारंगल में पुलिस कमिश्नर के पास जाकर सरेंडर कर दिया है। मंजुला दंडकारण्य विशेष क्षेत्रीय समिति व दक्षिण उप - क्षेत्रीय ब्यूरो की सदस्य थी।साथ ही वह पीपुल्स वार की समर्थक थी ।
जानकारी के मुताबिक नक्सली मंजुला, कोड़ी कुमार स्वामी उर्फ आनंद और कोड़ी वेंकन्ना उर्फ गोपन्ना की बहन है। कोड़ी मंजुला पर सरकार ने 20 लाख का था इनाम घोषित कर रखा था। अपने भाइयों के मौत के बाद 1994 में यह नक्सलियों की पीपुल्स वार ग्रुप नरंसपेटा दल में हुई थी। मंजूला मेडिकल टीम प्रभारी वा दरभा डिविजनल कमेटी के सदस्य के रूप में भी कार्य कर चुकी है। पुलिस आयुक्त अबर किशोर झा ने मंजुला पर घोषित 20 लाख रुपए का इनाम मंजुला को सौंपा।
पुलिस के मुताबिक साल 2013 में हुए झीरम घाटी हमले में कोड़ी मंजुला ऊर्फ निर्मला शामिल रही है। झीरम घाटी हमले में कांग्रेस के कई वरिष्ठे नेताओं की जान गई थी। कहा जा रहा है कि मंजुला इस घटना में आरोपी रही है। इसके अलावा मंजुला चित्यला, नरसापेट, एथूरनगरम और कई पुलिस स्टेशनों पर हुए गोलीबारी की आरोपी रही है।
निर्मला ने 1999 में पेरम बुचैया उर्फ सुरेंदर से शादी कर ली। उसी वर्ष कोड़ी मंजुला के पति सुरेंदर ने क्षेत्र समिति सदस्य के रूप में कार्यभार संभालने के बाद साल 2000 में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। कोड़ी मंजुला ने साल 2001 में माचरला एसोबू उर्फ जगन के अधीन प्रेस टीम सुरक्षा प्लाटून में एक वर्ष तक काम किया। उसी वर्ष डिवीजनल कमेटी सदस्य कुकती वेंकटती उर्फ रमेश से निर्मला ने शादी कर ली।
Updated on:
15 Nov 2024 01:07 pm
Published on:
15 Nov 2024 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
