CG News: आत्मसमर्पित नक्सली पूर्व में सड़कों की खुदाई, नक्सली बैनर-पोस्टर लगाने और संगठन की अन्य गतिविधियों में शामिल रहे हैं। सभी नक्सलियों ने सोमवार को डीआरजी कार्यालय आकर बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।
CG News: दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान 'लोन वर्राटू (घर वापस आइए)' और सरकार की पुनर्वास नीति के सकारात्मक प्रभाव एक बार फिर सामने आए हैं। सोमवार को 03 इनामी नक्सलियों समेत 26 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का संकल्प लिया। इन माओवादियों ने डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
आत्मसमर्पण करने वालों में कई सक्रिय और महत्वपूर्ण पदों पर तैनात नक्सली शामिल हैं, जिन पर सरकार ने इनाम घोषित किया था। समर्पण करने वालों में राजेश कश्यप, आमदई एरिया जनमिलिशिया कमांडर, 3 लाख का इनामी, कोसा माड़वी, गमपुर आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष 1 लाख का इनामी, छोटू कुंजाम, सीएनएम सदस्य, 50 हजार का इनामी भी शामिल हैं।
CG News: आत्मसमर्पित नक्सली पूर्व में सड़कों की खुदाई, नक्सली बैनर-पोस्टर लगाने और संगठन की अन्य गतिविधियों में शामिल रहे हैं। सभी नक्सलियों ने सोमवार को डीआरजी कार्यालय आकर बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। पुनर्वास नीति के अंतर्गत प्रत्येक आत्मसमर्पित नक्सलियों को 50,000 रुपए की सहायता राशि, कौशल विकास प्रशिक्षण, कृषि भूमि सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा जिससे वे समाज में नई शुरुआत कर सकें।
लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 953 नक्सली, जिनमें 224 इनामी शामिल हैं, आत्मसमर्पण कर मुयधारा में लौट चुके हैं। यह अभियान नक्सल प्रभावित इलाकों में एक नई उम्मीद बनकर सामने आया है।