दंतेवाड़ा

CG News: पुलिस ने बदमाशों पर कसा शिकंजा, 24 घंटे के भीतर जुआ-सट्टा मामले में आरोपी गिरफ्तार

CG News: गीदम जिले की पुलिस ने चोर और सटोरियों पर शिकंजा कस दिया है। 24 घंटे के भीतर जुआ और सट्टा खेलने वाले आरोपियों को 10 हजार की नगदी समेत धर दबोचा है।

less than 1 minute read

CG News: गीदम जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने और असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए गीदम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी विजय पटेल के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। बुधवार को गीदम के ओम साई मोबाइल दुकान से अज्ञात व्यक्ति ने दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए। शिकायतकर्ता राहुल कागदेलवार ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। चोरी गए मोबाइल की कुल कीमत 19,800 रुपए बताई गई।

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय में…

थाना गीदम में मामला पंजीबद्ध किया गया। घटना की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपी की पहचान सायबो मंडावी निवासी कावड़ी पदर पारा, बुरगुम के रूप में हुई। आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने चोरी की बात स्वीकार की, और उसकी निशानदेही पर चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

जुआ-सट्टा के खिलाफ अभियान जारी

CG News: गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुमड़ा रोड क्रेशर के पास हाउरनार में छापा मारा। वहां अवैध जुआ-सट्टा खेल रहे आरोपी राहुल मंडावी (37 वर्ष), निवासी गीदम को गिरफ्तार किया। (chhattisgarh news) आरोपी के पास से 10,090 नकद, एक डॉट पेन और 10 सट्टा पर्चियां जब्त की गईं।

इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक विजय पटेल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक लीलाराम गंगबेर, नरेंद्र भारती, राजकुमार, उत्तम मंडावी, वीरेंद्र नाग, भील कुमार नाग, ईश्वर राम ठाकुर, हरि यादव, खेमलाल रावटे, सतवती बघेल और बदरी जुर्री ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Published on:
11 Jan 2025 02:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर