1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Police Transfer: पुलिस विभाग की सर्जरी, SP ने थाना प्रभारियों का किया तबादला, देखें List

CG Police Transfer: पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यरत थाना प्रभारियों को एक थाना क्षेत्र से दूसरे थाना क्षेत्र में अदला-बदली करने का निर्णय लिया है।

2 min read
Google source verification
CG Police Promotion List

छत्तीसगढ़ पुलिस ( प्रतीकात्मक फोटो )

CG Police Transfer: जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों का तबादला किया है। यह कदम जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ और सुचारू बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यरत थाना प्रभारियों को एक थाना क्षेत्र से दूसरे थाना क्षेत्र में अदला-बदली करने का निर्णय लिया है, ताकि पुलिस प्रशासन के कार्यों में नई दिशा और समन्वय स्थापित किया जा सके।

CG Police Transfer: थाना प्रभारियों की लिस्ट

जिसमें निरीक्षक मोहर साय लहरें को थाना मालेवाही से स्थानांतरित कर थाना प्रभारी कुआकोंडा, निरीक्षक चन्द्रशेखर श्रीवास को थाना प्रभारी कुआकोंडा से थाना प्रभारी फ़रसपाल ,निरीक्षक विमल राय को थाना फ़रसपाल से थाना प्रभारी मालेवाही,निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू को थाना किरंदुल से यातायात प्रभारी,संजय कुमार यादव को थाना गीदम से थाना प्रभारी किरंदुल,निरीक्षक धनंजय सिन्हा को थाना गीदम से थाना प्रभारी दन्तेवाड़ा, (Chhattisgarh News) निरीक्षक विजय कुमार पटेल को थाना दंतेवाड़ा से थाना प्रभारी गीदम, उप निरीक्षक दीनानाथ वैष्णव को थाना कुआकोंडा से थाना गीदम और उप निरीक्षक रूपेश कुमार नारंग को रक्षित केंद्र दंतेवाड़ा से थाना बचेली में पदस्थ किया गया है। इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि अपराधों पर काबू पाने, शांति और सुरक्षा बनाए रखने, और जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: CG police transfer: एसएसपी ने 7 एएसआई समेत 26 पुलिसकर्मियों के किए ट्रांसफर, जानिए, किसे मिला कौन सा थाना

थाना और चौकी प्रभारियों का तबादला..

CG Police Transfer: बता दें कि कोरबा जिले में भी उर्जाधानी में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने, क़ानून व्यवस्था दुरुस्त करने और आमजनों में पुलिस के प्रति भरोसा कायम करने के लिए जिले के एसपी ने थाना-चौकियों के प्रभारियों का तबादला किया है। इस आदेश में जिले के 3 उप निरीक्षक और 2 सहायक उप निरीक्षक प्रभावित हुए हैं। जारी आदेश में सभी अधिकारियों तत्काल नए पदस्थापना स्थल में आमद देने के निर्देश दिए गए है।