दंतेवाड़ा

CG News: जल-जंगल व जमीन का हो रहा दोहन, इसे रोकने कांग्रेस करेगी आंदोलन

CG News: यदि जल्द ही इस अवैध उत्खनन पर रोक नहीं लगी तो कांग्रेस पार्टी जनता के साथ मिलकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।

2 min read

CG News: दंतेवाड़ा जिले में अवैध रेत उत्खनन को लेकर जिला पंचायत सदस्य तुलिका कर्मा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल, जंगल और जमीन के विनाश को नहीं रोका गया तो कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन खनिज संसाधनों के दोहन में जुट गई है और रेत माफियाओं को खुली छूट दे रखी है।

CG News: बड़े स्तर पर हो रहा अवैध उत्खनन

तुलिका ने आरोप लगाया कि दंतेवाड़ा नगर के डंकनी नदी से अवैध रूप से रेत निकाला जा रहा है, जिसमें राजनैतिक पदाधिकारी व सत्ता से जुड़े नेता संलिप्त हैं। उन्होंने कहा कि यह उत्खनन जिले के मुख्यालय के बीचों-बीच हो रहा है और प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह मौन बना हुआ है। अगर कोई गरीब व्यक्ति निजी उपयोग के लिए थोड़ा-सा रेत ले जाए तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाता है।

लेकिन राजनैतिक दलों के नेताओं के संरक्षण में बड़े स्तर पर अवैध उत्खनन हो रहा है और प्रशासन चुप बैठा है। उन्होंने बताया कि डंकनी एनीकट के ठीक नीचे रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है, जबकि नियमों के अनुसार किसी भी एनीकट के 100 मीटर के दायरे में रेत खदान नहीं बनाया जा सकता। इसके बावजूद मशीनों की मदद से रातभर रेत निकाली जा रही है और दिन-दहाड़े टिप्परों से ढुलाई की जा रही है।

खनिज विभाग की संदिग्ध भूमिका

CG News: तुलिका कर्मा ने जिला प्रशासन व खनिज विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अगर अवैध रेत बाहर भेजी जा रही है और खनिज जांच चौकियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही, तो यह स्पष्ट करता है कि प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से यह गोरखधंधा चल रहा है।

उग्र प्रदर्शन की तैयारी

तुलिका ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की और कहा कि यदि जल्द ही इस अवैध उत्खनन पर रोक नहीं लगी तो कांग्रेस पार्टी जनता के साथ मिलकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा जल्द आंदोलन होगा।

Published on:
25 Mar 2025 03:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर