दंतेवाड़ा

CG News: युवाओं को सशक्त बनाने की अनूठी पहल, नौकरी की गारंटी के साथ फ्री कोडिंग व बिजनेस शिक्षा

CG News: 18 से 24 महीने की इस प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रतिभागियों को फ्री हॉस्टल, लैपटॉप, इंटरनेट और पौष्टिक भोजन की सुविधा दी जाएगी।

less than 1 minute read
नौकरी की गारंटी के साथ फ्री कोडिंग व बिजनेस शिक्षा (Photo source- Patrika)

CG News: दंतेवाड़ा जिला प्रशासन ने युवाओं को डिजिटल शिक्षा और रोजगार के अवसरों से जोड़ने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। वर्ष 2025-26 के लिए नवगुरुकुल संस्था के सहयोग से शत-प्रतिशत नौकरी की गारंटी वाले फ्री कोडिंग और बिजनेस एजुकेशन प्रोग्राम में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

CG News: आत्मविश्वास के साथ रोजगार की दुनिया में प्रवेश

यह कार्यक्रम पूरी तरह नि:शुल्क, आवासीय एवं रोजगारोन्मुखी है, जिसमें विद्यार्थियों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, व्यवसायिक और पेशेवर कौशलों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह पहल उन युवाओं के लिए वरदान है जो सीमित संसाधनों के बावजूद तकनीकी दुनिया में करियर बनाना चाहते हैं।

18 से 24 महीने की इस प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रतिभागियों को फ्री हॉस्टल, लैपटॉप, इंटरनेट और पौष्टिक भोजन की सुविधा दी जाएगी। पाठ्यक्रम को इस प्रकार से तैयार किया गया है कि प्रतिभागी प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद आत्मविश्वास के साथ रोजगार की दुनिया में प्रवेश कर सकें।

CG News: प्रवेश परीक्षा की तिथियां घोषित

नवगुरुकुल में प्रवेश हेतु परीक्षा की तिथियां निम्नानुसार निर्धारित की गई हैं:

9 जून: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, बारसूर (विकासखंड गीदम)

10 जून: पोटा केबिन स्कूल, पालनार (विकासखंड कुआकोंडा)

12 जून: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, कटेकल्याण

13 जून: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, बचेली (विकासखंड दंतेवाड़ा)

Updated on:
08 Jun 2025 01:59 pm
Published on:
08 Jun 2025 01:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर