दंतेवाड़ा

CG News: 6 माह से जिला अस्पताल का ओटी बंद, ठेकेदारों को मिला संरक्षण, युवा कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

CG News: युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गणेश दुर्गा ने बताया कि ऑपरेशन थियेटर बंद होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण ठेकेदार मनमानी कर रहे हैंं।

2 min read

CG News: दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर (ओटी) बंद होने को लेकर युवा कांग्रेस ने मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस धरने में सैकड़ों की संख्या में जिला कांग्रेस कमेटी एवं युवा कांग्रेसी शामिल हुए। इससे पूर्व भी युवा कांग्रेसियों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन देकर ओटी जल्द शुरू करने की मांग की थी।

CG News: ओटी शुरू करने को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गणेश दुर्गा ने बताया कि ऑपरेशन थियेटर बंद होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं और ओटी का काम समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के बड़े अस्पताल में पिछले छह महीने से ऑपरेशन नहीं हो रहे, जो कि शर्मनाक है।

गणेश दुर्गा ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग ओटी शुरू करने को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है और दुरस्थ अंचल से आए हुए ग्रामीणों को गीदम या जगदलपुर भेजा जा रहा है, जिससे उनकी परेशानियां बढ़ रही हैं। इसके अलावा, नक्सल इलाकों में होने के कारण इन गांवों के लोगों को अक्सर आपातकालीन इलाज के लिए जगदलपुर रेफर किया जाता है।

इनकी रही मौजूदगी

इस धरने में पूर्व विधायक देवती महेंद्र कर्मा, जिप सदस्य सुलोचना कर्मा, वीरेंद्र गुप्ता, विमल सलाम, अजय मरकाम, अनिल कर्मा, मनोज मालवीय, लछु मंडावी, अजय उईके, भोला मरकाम, उमेश कश्यप, अविनाश सरकार, विक्रांत भारती, रधुवीर यादव, अर्जुन भास्कर, गायेंद्र सिंह, शैलेंद्र यादव, किशोर जूरी, करण इक्छाम, दया भास्कर, सुरीज सेठिया, उमेश राणा, नीलेश कुजूर, निखिल टोपो, आयुष यादव, राजकुमार समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

निम्न स्तर के सामान का हो रहा प्रयोग

CG News: गणेश ने आरोप लगाया कि ठेकेदारों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से संरक्षण मिल रहा है और ओटी के निरीक्षण के दौरान उनकी टीम ने निम्र स्तर के सामान का उपयोग होते हुए पाया था, जिसका विरोध किया गया था। उन्होंने कहा कि आज नोडल अधिकारी के नाम पर युवक कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा है और स्वास्थ्य विभाग को दस दिनों का समय दिया है। अगर जल्द ही ओटी का संचालन शुरू नहीं हुआ, तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Updated on:
12 Mar 2025 11:50 am
Published on:
12 Mar 2025 11:49 am
Also Read
View All

अगली खबर