
CG News: जिले के शासकीय अस्पताल से अनोखा मामला सामने आया है। जिसे जानकर आप भी दंग रह जायेंगे। दरअसल मामला यह है कि जिला चिकित्सालय में मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में मरीज का ऑपरेशन किया गया। नसबंदी के ऑपरेशन के दौरान बिजली गुल हो गई थी जिसके बाद मोबाइल की रोशनी का सहारा लेना पड़ा,जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई।
हाल ही में मरीज को बिना इलाज रेफर करने का मामला भी सामने आया था। जिसके बाद मामले को हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था। वही एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आने से जिला अस्पताल के अधिकारी भी इस पर कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं। उम्मीद है कि अब प्रशासनिक अमला इस मामले को संज्ञान में लेगा और इस दिशा में उचित कार्यवाही करेगा।
बताया जा रहा है कि ऑपरेशन थियेटर में पॉवर बैकअप देने के लिए अस्पताल में 7 जनरेटर मौजूद होने के बावजूद कोई काम नहीं आया, क्योंकि सभी जनरेटर बंद पड़े थे। जनरेटर बंद रहने का कारण डीजल की कमी बताई जा रही है। इस घटना ने अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही को उजागर किया है।
Updated on:
02 Oct 2024 06:57 pm
Published on:
02 Oct 2024 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
