दंतेवाड़ा

CG News: गुस्साए प्लेसमेंट कर्मचारियों ने किया विधायक निवास का घेराव, दिया धरना.. जानें मामला

CG News: 3 सूत्रीय मांगों को लेकर गुस्साए प्लेसमेंट कर्मियों के प्रदर्शन को रोकने के लिए बेरीकेटस लगाए गए थे। विधायक चैतराम अटामी ने मिलने से इंकार कर दिया है।

less than 1 minute read

CG News: दंतेवाड़ा बुधवार को जिले में आंदोलनरत प्लेसमेंट कर्मियों ने विधायक चैतराम अटामी के शासकीय निवास का घेराव कर दिया। दरअसल प्लेसमेंट कर्मचारी विगत 11 दिनों से 3 सूत्रीय मांगों को लेकर स्थानीय दुर्गा मंडप में आंदोलनरत हैं।

इसी के तहत बुधवार को प्लेसमेंट कर्मचारियों ने दुर्गा मंडप से रैली निकाल कर विधायक चैतराम अटामी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौपने उनके शासकीय निवास पहुंचे। प्लेसमेंट कर्मचारियों के अनुसार विधायक चैतराम अटामी इस दौरान उनसे मुलाकात करने से इंकार कर दिया जिससे प्लेसमेंट कर्मचारी नाराज हो गए और विधायक निवास के सामने धरने पर बैठ गए नारेबाजी करने लगे।

कर्मचारियों की नाराजगी को देखते हुए विधायक ने प्लेसमेंट कर्मचारियों के 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मिलने की अनुमति दी। जिसके बाद 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने विधायक चैतराम अटामी से मुलाकात की जहां विधायक चैतराम अटामी ने प्लेसमेंट कर्मचारियों को आश्वत किया कि वह उनकी मांगों में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठायेंगे।

CG News: आश्वासन के बाद प्लेसमेंट कर्मचारी वापस धरना स्थल दुर्गा मंडप लौट गए। सभी ने एक ही स्वर पर कहा कि हम आश्वासन से अपना आंदोलन खत्म नहीं करने वाले अगर शीतकालीन सत्र मे हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम उम्र आदोलन करने के लिए बाध्य होगे।

Published on:
05 Dec 2024 01:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर