दंतेवाड़ा

CG News: दुधमुंहे बच्चों को साथ लेकर परीक्षा देने पहुंची महिलाएं, उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का किया आयोजन

Dantewada News: दंतेवाड़ा जिले में रविवार को राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संयात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। दूधमुंहे बच्चों को साथ लेकर महिलाएं परीक्षा केंद्र परीक्षा देने पहुंची।

less than 1 minute read

CG News: दंतेवाड़ा जिले में रविवार को राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संयात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण दंतेवाड़ा ने आयोजित की, जिसमें शिक्षार्थियों को पढ़ने, लिखने और गणितीय समझ के तीन खंडों में परीक्षा देनी थी।

परीक्षा के लिए जिले के चारों विकासखंडों में कुल 455 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जिनमें ग्राम पंचायत स्तर के विद्यालयों को परीक्षा स्थल बनाया गया। इसके अतिरिक्त, जिला जेल में भी एक विशेष परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया था, जहां 100 विचाराधीन बंदियों ने परीक्षा दी। ये वे बंदी थे, जिन्होंने जेल में 200 घंटे की साक्षरता कक्षा पूरी कर ली थी।

जिले में साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक विकासखंड में मॉडल उल्लास साक्षरता केंद्र बनाए गए, जहां उल्लास सेल्फी जोन भी तैयार किया गया। शिक्षार्थियों को स्वागत कर परीक्षा में शामिल किया गया, जिससे परीक्षा में जबरदस्त उत्साह देखा गया। इस दौरान कई रोचक संयोग भी देखने को मिले।

ग्राम नागफनी में सास अमरबती यादव और बहू लक्ष्मी यादव ने साथ परीक्षा दी। वहीं ग्राम हितावर में पति-पत्नी कोसा और कोसी, ग्राम चोलनार में सुखराम मंडावी और मनी मंडावी भी परीक्षा में शामिल हुए। इसके अलावा, कुछ महिला शिक्षार्थी अपने दूधमुंहे बच्चों को साथ लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचीं, जिससे जिले में शिक्षा और साक्षरता के प्रति जागरूकता का सकारात्मक संदेश मिला।

परीक्षा की सत मॉनिटरिंग

जिला परियोजना अधिकारी डॉ.रत्नबाला मोहंती ने बताया कि 23 मार्च 2025 को हुई इस परीक्षा की निगरानी जिला और विकासखंड स्तर पर की गई। इसमें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सहायक परियोजना अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, संकुल समन्वयक और ग्राम नोडल अधिकारियों ने परीक्षा संचालन पर पैनी नजर रखी।

Published on:
24 Mar 2025 01:16 pm
Also Read
View All
CG News: लखपति दीदियाँ बनीं दिल्ली में विशिष्ट अतिथि, पहली बार कर्तव्य पथ परेड देख गौरवान्वित

मां दंतेश्वरी के गले से सोने की लॉकेट, चांदी की चैन समेत अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी, मची खलबली

दंतेवाड़ा की बुधरी ताती को पद्मश्री पुरस्कार, अबूझमाड़ और दुर्गम वनांचल क्षेत्रों में जलाई शिक्षा–स्वास्थ्य की मशाल, जानिए उनके बारे में..

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए युवा मतदाताओं को मिला ईपिक कार्ड, पुलिस अधीक्षक ने मतदान की दिलाई शपथ

Bharat Bandh: मजदूर विरोधी श्रम कानूनों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों का ऐलान, 12 फरवरी को भारत बंद का दिया अल्टीमेटम

अगली खबर