दंतेवाड़ा

शहीद जवानों की याद में बनाया था स्मारक, अब हटाने पर जमकर हुआ विवाद, जानें पूरा मामला

Dantewada News: ऐतिहासिक नगरी बारसूर में कारगिल युद्ध के शहीद जवानों की याद में बनाए गए स्मारक को हटाने की कोशिश पर विवाद खड़ा हो गया है।

less than 1 minute read
शहीद जवानों की याद में बनाया था स्मारक (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: ऐतिहासिक नगरी बारसूर में कारगिल युद्ध के शहीद जवानों की याद में बनाए गए स्मारक को हटाने की कोशिश पर विवाद खड़ा हो गया है। बिना किसी प्रस्ताव और सर्वसम्मति के नगर पंचायत द्वारा स्मारक स्थल पर खुदाई शुरू कर दी गई थी, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई।

मामले की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत सदस्य तुलिका कर्मा शनिवार को बारसूर पहुंचीं और कार्य को रुकवाया। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष और सीएमओ ने परिषद की मंजूरी के बिना यह कार्य प्रारंभ कराया, जो नियम विरुद्ध और शहीदों के सम्मान के खिलाफ है।

ये भी पढ़ें

शहादतों की चट्टान पर टकराया नक्सलवाद, 17 वर्षों की जंग में 207 से ज्यादा जवान शहीद, तो टॉप माओवादी नेता भी हुए ढेर

तुलिका ने कहा कि यह मामला केवल एक स्मारक का नहीं, बल्कि देश के लिए प्राण देने वाले जवानों के सम्मान से जुड़ा है। उन्होंने नगर पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब तक परिषद में प्रस्ताव पारित न हो, तब तक कार्य पूर्णत: बंद रहे। साथ ही बैठक लेकर इस मुद्दे का समाधान सर्वसम्मति से निकालने की बात कही।

लगातार नियमों की अनदेखी हो रही

उन्होंने भाजपा शासित नगर पंचायत पर आरोप लगाया कि सत्ता में आने के बाद से बारसूर में लगातार नियमों की अनदेखी हो रही है और व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने की मंशा से कार्य किए जा रहे हैं। बिना परिषद की मंजूरी कई निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।

Published on:
13 Jul 2025 12:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर