दंतेवाड़ा

Illegal Sand: SDM और तहसीलदार की बड़ी कार्रवाई, 72 टिप्पर अवैध रेत किया जब्त…

Illegal Sand: अवैध रेत भण्डारण पर एसडीएम एवं तहसीलदार ने कार्रवाई किया। जिले में अवैध रेत खनन का कारोबार बड़े पैमाने पर जारी है। नदी किनारे अवैध भंडारण कर करोड़ों का माल पार कर रहे हैं।

2 min read

Illegal Sand: तारलागुड़ा गोदावरी नदी के किनारे चल रहे अवैध रेत भंडारण के खिलाफ एसडीएम यशवंत नाग और तहसीलदार लक्ष्मण राठिया ने कड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में 72 टिप्पर अवैध रेत जप्त किया गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसडीएम और तहसीलदार ने अचानक निरीक्षण करते हुए इस मामले पर कार्रवाई की।

मौके पर मौजूद सरपंच पति भास्कर काका ने स्वीकार किया कि पट्टा प्राप्त भूमि स्वामी काका राजन ने अपनी भूमि पर समतलीकरण कर उस पर 72 ट्रिपर रेत का भंडारण किया गया था। एसडीएम और तहसीलदार की टीम ने अवैध रेत भंडारण को सील कर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया।

Illegal Sand: अवैध रेत खनन का कारोबार बड़े पैमाने पर जारी

इसके आलावा बिना अनुमति रेत का भंडारण के साथ बड़े वृक्षों की कटाई और अवैध मुरुम उत्खनन का निरिक्षण किया गया है उसमें संबंधित के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की जा रही है। हालांकि, यह सवाल उठ रहा है कि जिले में अवैध रेत खनन का कारोबार बड़े पैमाने पर जारी है, जबकि संबंधित विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। नदी किनारे अवैध भंडारण कर करोड़ों का माल पार हो रहा है।

वन विभाग के बीट गार्ड शैलेश लम्बाड़ी और शैलेन्द्र एट्टी ने बताया कि समतलीकरण के दौरान लगभग 30 बड़े पेड़ों को काटा गया था, जिनमें साजा, तेंदू, मोयन, और सागोन जैसे पेड़ शामिल थे। ये पेड़ गिराकर उनकी बलि चढ़ाई गई थी। इस संबंध में पंचनामा तैयार किया गया है और कटे पेड़ों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

रेत माफियाओं के साथ सांठगांठ कर भाजपा के नेता कर रहे अवैध खनन: कांग्रेस

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत-तरलागुड़ा, भद्राकाली, अटुकपल्ली, चंदुर एवं तिमेड़ में भाजपा नेताओं द्वारा रेत माफियाओं से मिलकर अवैध रेत खनन और तस्करी के आरोपों पर गंभीरता से संज्ञान लिया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस मामले की जांच के लिए एक 7 सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति रेत माफियाओं के साथ भाजपा नेताओं की कथित सांठगांठ और ग्राम पंचायतों पर रेत माफियाओं को ठेका देने के दबाव की जांच करेगी।

बैज ने समिति से किया आग्रह

समिति का संयोजक बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी को नियुक्त किया गया है। इस समिति में अन्य सदस्य में नीना रावतिया, महामंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, लालू राठौर, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, शंकर कुडियाम, अध्यक्ष, जिला पंचायत, बसंत ताटी, सदस्य, जिला पंचायत, सरिता चापा, सदस्य, जिला पंचायत, कामेश्वर गौतम, पूर्व अध्यक्ष, कृषि उपज मंडी, रमेश पामभोई, अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भी शामिल हैं: प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने समिति से आग्रह किया है कि वह तुरंत प्रभावित गांवों का दौरा करें, पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय ग्रामवासियों से बातचीत करके मामले की असल स्थिति का पता लगाएं और अपनी रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजें।

भाजपा ने भी खोला मोर्चा

Illegal Sand: इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है। भाजपा नेताओं ने वन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप और बस्तर सांसद महेश कश्यप से मुलाकात कर अवैध रेत खनन को तत्काल रोकने की मांग की है।

Published on:
30 Nov 2024 04:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर