दंतेवाड़ा

Petrol Pump: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में खुला नया पेट्रोल पंप, अब नहीं होगी ईंधन की किल्लत

Petrol Pump: पंप के शुरू होने से न सिर्फ यात्रियों को सहूलियत मिलेगी, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को भी रफ्तार मिलेगी।

less than 1 minute read
भोपालपटनम को मिला नया पेट्रोल पंप (Photo source- Patrika)

Petrol Pump: भारत पेट्रोलियम का नया प्रणव फ्यूल्स पेट्रोल पंप गुरुवार को नेशनल हाईवे रूद्रारम के पास भव्य समारोह के साथ शुरू हुआ। पेट्रोल पंप के शुभारंभ के साथ ही पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर हरियाली का संदेश भी दिया गया।

पेट्रोल पंप के खुलने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। अब तक पूरे भोपालपटनम क्षेत्र में सिर्फ एक ही पंप था, जिससे आए दिन लंबी कतारें और ईंधन की कमी की समस्या रहती थी।

Petrol Pump: प्रणव फ्यूल्स के संचालक ने किरण रेड्डी ने बताया कि पंप 24 घंटे खुलेगा और बेहतर सेवा देने के लिए पूरी तैयारी की गई है। उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और ग्रामीणों की मौजूदगी रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि पंप के शुरू होने से न सिर्फ यात्रियों को सहूलियत मिलेगी, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को भी रफ्तार मिलेगी।

Published on:
06 Jun 2025 05:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर