Ration Card: 2 जून से जिले में 'चावल उत्सव' की शुरुआत होगी, जिसमें चावल तीन माह का और अन्य सामग्री (शक्कर, चना, नमक, गुड़) केवल जून माह की वितरित की जाएगी।
Ration Card: दंतेवाड़ा जिले के सभी राशन कार्डधारी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एवं मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत जून से अगस्त 2025 तक का चावल एकमुश्त जून माह में ही प्रदान किया जाएगा। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने खाद्य विभाग, राजस्व अमले और उचित मूल्य दुकान संचालकों की बैठक लेकर 2 जून तक सभी दुकानों में तीन माह का खाद्यान्न भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
Ration Card: 2 जून से जिले में 'चावल उत्सव' की शुरुआत होगी, जिसमें चावल तीन माह का और अन्य सामग्री (शक्कर, चना, नमक, गुड़) केवल जून माह की वितरित की जाएगी। 10 जून तक सभी राशनकार्डधारियों को खाद्यान्न वितरण पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
वितरण प्रक्रिया की निगरानी हेतु प्रत्येक दुकान पर एक जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले में कुल 82885 कार्डधारी हैं, जिनमें से 144 ग्रामीण और 24 शहरी दुकानों से वितरण किया जाएगा।