दंतेवाड़ा

CG Naxal News: नक्सलियों से बरामद 11 हथियारों की पहचान, कई बड़े हमले से सबका है कनेक्शन

CG Naxal News: अबूझमाड़ के थुलथुली में पिछले महीने 4 अक्टूबर को देश के नक्सल इतिहास की सबसे बड़ी मुठभेड़ हुई जिसमें 38 नक्सली मारे गए। इसी मुठभेड़ में नक्सलियों से बरामद 11 हथियारों की पहचान पुलिस ने की है। बरामद हथियारों में एक ऐसा है जिसका कनेक्शन 2009 में राजनांदगांव के मदनवाड़ा में हुई […]

2 min read

CG Naxal News: अबूझमाड़ के थुलथुली में पिछले महीने 4 अक्टूबर को देश के नक्सल इतिहास की सबसे बड़ी मुठभेड़ हुई जिसमें 38 नक्सली मारे गए। इसी मुठभेड़ में नक्सलियों से बरामद 11 हथियारों की पहचान पुलिस ने की है। बरामद हथियारों में एक ऐसा है जिसका कनेक्शन 2009 में राजनांदगांव के मदनवाड़ा में हुई मुठभेड़ से है।

मदनवाड़ा में एसपी विनोद चौबे को शहीद कर लूटी गई इंसास राइफल थुलथुली में बरामद हुई है। इस मुठभेड़ में एसपी चौबे समेत 29 जवान शहीद हुए थे। ऐसी कुल सात मुठभेड़ हैं जिनमें 126 जवान शहीद हुए हैं और बरामद हथियार उन्हीं मुठभेड़ो में लूटेे गए हैं।

ये हैं वो बड़ी वारदातें जहां से लूटे गए हथियार

बुरकापाल मुठभेड़ 25 शहीद, एलएमजी लूटी

24 अप्रैल 2017 को सुकमा के बुरकापाल में नक्सलियों के हमले में 25 जवान शहीद हुए थे। सात जवान घायल हुए थे। इसी मुठभेड़ की एक एलएमजी बरामद हुई है।

नारायणपुर में 5 शहीद, एके -47 लूटी

नारायणपुर के झारा कैंप से निकले जवानों पर 9 जून 2011 को हमला हुआ था। इनसे इस मुठभेड़ की एक एके 47 मिली है।

इरपानार में चार जवान शहीद हुए, 11 घायल

24 जनवरी 2018 को नारायणपुर के इरपानार में 4 जवान शहीद और 11 जवान घायल हुए थे। इनसे लूटी गई एके 47 मिली है।

टेकलगुड़ेम मुठभेड़, 23 जवान शहीद, एके 47 मिली

3 अप्रैल 2021 को बीजापुर के टेकुलगुड़ेम में 23 जवान शहीद हुए थे। इनसे लूटी एके-47 बरामद की गई है।

सहायक आरक्षक से लूटी यूबीजीएल मिली

18 मई 2016 को बसागुड़ा थाने में पुलिस एक नक्सली को पकडक़र लाई थी। वह देर रात मौका पाकर फरार हो गया था। यहां से यूबीजीएल छीनकर ले गया था। वह भी मिली है।

गीदम थाना से लूटी एसएलआर हुई बरामद

13 मई 2003 को नक्सलियों ने गीदम थाना को लूटा था। यहां तीन जवान शहीद हुए थे। यहां की एक एसएलआर मिली है।

धमतरी के मांदगिरी में 11 जवान शहीद, एसएलआर मिली

10 मई 2003 को धमतरी के मांदागिरी में 11 जवान शहीद हुए थे। साथ ही एक गोपनीय सैनिक और वाहन चालक मारा गया था। यहां की एक एसएलआर मिली है।

नारायणपुर में 3 जवान शहीद, इंसास बरामद

नारायणपुर के नट्टुमपारा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी। यहां तीन जवान शहीद हुए थे। यहां की एक इंसास मिली है।

टहाकवाड़ा 15 जवानों को शहीद कर लूटी थी इंसास

11 मार्च 2014 को सुकमा के टहाकवाड़ा में 11 सीआरपीएफ और जिला बल के चार जवान शहीद हुए थे। साथ ही एक ग्रामीण की मौत हुई थी। यहां की एक इंसास मिली है।

एनएमडीसी के सीआईएसफ के जवानों को शहीद कर लूटी थी एसएलआर

एनएमडीसी माइंनिंग पर 9 फरवरी 2006 को हमला हुआ था। आठ जवान शहीद हुए थे और 8 जावन घायल हुए थे। यहां की एसएलआर भी मिली है।

Updated on:
07 Nov 2024 10:05 am
Published on:
07 Nov 2024 10:04 am
Also Read
View All

अगली खबर