दंतेवाड़ा

Weather Alert: भयंकर बारिश के बाद तबाही का मंजर… चेकडैम टूटने से 100 घर हुए बर्बाद, बह गया कार, बाइक

CG Weather Alert: जलजले ने उनका मकान और सामान सब कुछ छीन लिया है न तो उनके पास मकान बचा है और न ही बर्तन और और अन्य सामग्री।

2 min read

Chhattisgarh Weather Alert: एनएमडीसी का चेकडैम टूटने के कारण रविवार को हुई तबाही का मंजर आज देखने को मिला। आधा किरंदुल लौह अयस्क और कीचड़ के मलबे से पटा हुआ था, गंदगी के बीच लोग अपनी जिंदगी तलाशते नजर आ रहे थे। बंगाली कैंप की निवासी कल्पना बताती हैं जलजले ने उनका मकान और सामान सब कुछ छीन लिया है न तो उनके पास मकान बचा है और न ही बर्तन और और अन्य सामग्री।

कल तक अपने मकान में बैठकर अपने परिवार के साथ आराम की जिंदगी जी रहे थे वे आज फुटपाथ पर आ गए है। नगर में चाय की दुकान चलने वाले टीका प्रसाद रोते हुए कहते है कि ऐसा मंजर हमने टीवी पर केदारनाथ का प्रलय देखा था लेकिन किरंदुल में हुए इस हादसे में उन्होंने यह देखा है मेरी आंखों के सामने मेरी दुकान गिर रही थी अंदर समान रखा हुआ था लेकिन मेरी ऐसी बेबसी कि मैं अपनी रोजी रोटी खत्म होते देखता रहा और मैं कुछ नहीं कर पाया।

बारिश के बीच चल रहा राहत कार्य…

एनएमडीसी और जिला प्रशासन मिलकर बचाव एवं राहत कार्य में दिनभर लगे रहे।लेकिन बारिश ने इस कार्य में खलल डाला जिसके कारण रफ्तार धीमी रही। प्रशासन की आधा दर्जन टीमें हादसे में हुए नुकसान का दिन भर आंकलन करती रहीं। अब तक सौ से अधिक लोगों की पहचान कर ली गई है।एसडीएम विवेक चंद्रा तहसीलदार एवं अन्य राजस्व अधिकारियों के साथ दिन भर डेट थे। नगर पालिका का पूरा अमला भी इस दौरान काफी सक्रिय नजर आया। सामुदायिक भवन में लोगो को रोका गया है भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई है।

चेकडैम की पूर्वी दीवार ढह गई…

एनएमडीसी प्रबंधन ने एक बयान जारी कर बताया है कि बैलाडीला की 11 सी खदान में स्थित संप की पूर्वी दीवार ढह जाने के कारण किरंदुल शहर और आसपास के इलाके में पानी भर गया है। दरअसल इस वर्ष किरंदुल इलाके में एक हजार मिमी बारिश हुई है इस कारण यह स्थिति निर्मित हुई है। एनएमडीसी स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्य कर रहा है क्षति का आंकलन करने की कोशिश की जा रही है प्रबंधन का दावा है कि उसकी संवेदना स्थानीय लोगो के साथ है।

बारिश न रुकी बढ़ सकती है परेशानी…

घटना के बाद आज भी दिनभर रूक रूक बारिश होती रही जिससे स्थानीय लोगो की चिंताएं और भी बढ़ गई है।बीती रात भी लोग इलाके में रतजगा करने को मजबूर हो गए थे। किरंदुल नगर के छः वार्ड इस आपदा से ज्यादा प्रभावित हुए है। जिसमे सर्वाधिक नुकसान वार्ड क्रमांक 1,3,4,5 और 6 नंबर वार्ड में ज्यादा देखने को आ रहा है। शहर के कई इलाकों में पानी के साथ बहकर आया लौह अयस्क डंप यार्ड में तब्दील हो गया है।

Published on:
23 Jul 2024 09:38 am
Also Read
View All

अगली खबर