mp news: मुंह बोले मामा और दोस्त ने दारू पार्टी करने के लिए बुलाया था, खंडहर पड़े मकान में दफन मिली लाश...।
mp news: मध्यप्रदेश के दतिया में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवक की लाश एक खंडहर में दफन मिली है। युवक की पहचान 25 साल के प्रवेंद्र लोधी के तौर पर हुई है जो कि ढंगी नयागांव जिला शिवपुरी का रहने वाला था। प्रवेंद्र 24 फरवरी को घर से दतिा के मुडरा गांव जाने की बात कहकर निकला था। और फिर वापस नहीं लौटा। पुलिस ने प्रवेंद्र के शव को जब्त कर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी अभी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
बेटे प्रवेंद्र के वापस न लौटने पर उसके पिता खेमराज लोधी मुड़रा गांव पहुंचे और बेटे के बारे में पूछताछ की। बेटे की पूछताछ करने पहुंचे पिता को देखकर रविन्द्र और उसके परिवार के लोग घबरा गए और गांव से फरार हो गए। जिसके कारण प्रवेंद्र के पिता को शक हुआ और उन्होंने पिछोर थाना पुलिस सूचना दी। जिसके बाद बसई पुलिस एक्शन को सूचना मिली और पुलिस ने जांच शुरू की तो गांव में खंडहर बने रविन्द्र के घर में प्रवेंद्र की लाश दफन मिली।
थाना प्रभारी सचिदानंद शर्मा के अनुसार प्रवेंद्र को दारू पार्टी के लिए उसके मुंह बोले मामा एवं दोस्त रविन्द्र लोधी ने बुलाया था। रविन्द्र लोधी ने अपने खंडहर पड़े दूसरे घर में पार्टी का आयोजन किया। देर रात तक शराब का दौर चला और खाने में मछली बनवाई गई। जब प्रवेन्द्र को नशा ज्यादा हो गया तो रविन्द्र लोधी, जसवंत लोधी और रविन्द्र की मां ज्ञानदेवी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को खंडहरनुमा मकान में ही दफन कर दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही वारदात की असली वजह का पता चल पाएगा।