दतिया

mp news: हीराकुंड एक्सप्रेस ट्रेन में आतंकी होने की झूठी सूचना से मचा हड़कंप

mp news: हीराकुंड एक्सप्रेस में सीट को लेकर दो पक्ष भिड़े थे, दतिया स्टेशन पर साधु समेत 4 को हिरासत में लिया गया...।

less than 1 minute read
Nov 30, 2025
datia railway station (File Photo)

mp news: मध्यप्रदेश के दतिया में हीराकुंड एक्सप्रेस ट्रेन में आतंकी होने की सूचना से रविवार देर रात दतिया रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम से मिले अलर्ट के बाद कोतवाली पुलिस टीम फौरन स्टेशन पर पहुंची और ट्रेन के कोचों की तलाशी शुरू की। करीब 35 मिनट तक चली जांच के बाद ट्रेन को दो बजकर 35 मिनट पर झांसी की ओर रवाना किया गया।

ये भी पढ़ें

12 मिनट तक कॉल पर फंसाने की कोशिश करता रहा ठग, जवाब मिला ‘बेटा बाप को मत सिखा’

हीराकुंड एक्सप्रेस में आतंकी होने की झूठी सूचना

जानकारी के अनुसार दिल्ली से झांसी जा रही हीराकुंड एक्सप्रेस में सीट को लेकर कुछ युवकों के बीच कहा-सुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर उसी कोच में सफर कर रहे साधु वेशधारी एक व्यक्ति ने कंट्रोल रूम पर फोन कर झूठ में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही ट्रेन को दतिया में रोक लिया गया। पुलिस ने साधु वेशधारी सूचना देने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिसने अपना नाम रमेश पासवान बताया। । उसके बताए आधार पर तीन युवकों एच. बिलाल, फैजान और एक अन्य को भी कोच से उतारकर पूछताछ की गई। सभी झांसी क्षेत्र के निवासी बताए गए।

साधू समेत 4 लोग हिरासत में लिए गए

पूरी ट्रेन की बारीकी से जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिली। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला सीट विवाद में गुस्से में दी गई गलत सूचना का है। झूठी सूचना फैलाने के मामले में आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है। टीआई सिटी कोतवाली धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि आतंकवादी होने की झूठी सूचना पर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद ट्रेन में सर्चिंग की गई और तीन युवकों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें

एमपी में कलेक्टर पर 10 हजार रुपये का जुर्माना, व्यक्तिगत रूप से करना होगा जमा

Updated on:
30 Nov 2025 10:10 pm
Published on:
30 Nov 2025 10:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर