दतिया

अंधे कत्ल का 20 दिन बाद खुला राज… प्रेमिका के भाइयों रेता था युवक का गला!

datia blind murder case: दतिया में 30 साल युवक की प्रेम संबंधों के चलते गला काटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने 20 दिन बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली।

2 min read
May 16, 2025

mp news: दतिया डीपार थाना अंतर्गत 20 दिन पूर्व बिजौरा गांव के पास स्याहीखार की पुलिया के नीचे गला काटकर की गई 30 वर्षीय युवक की हत्या के मामले (datia blind murder case) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवक की हत्या उसकी प्रेमिका के सगे भाई एवं ममेरे भाई ने मिलकर की थी। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं धारदार हथियार भी बरामद किया है।

ये भी पढ़ें

पार्षद पति की ‘नो एंट्री’! नपा कार्यालय और बैठकों में जाने पर लगा रोक, अध्यक्ष ने किया विरोध

पुलिस ने किया खुलासा

थाना प्रभारी अमर सिंह गुर्जर के अनुसार अंकित श्रीवास पुत्र मोहनलाल श्रीवास निवासी वार्ड क्रमांक 15 भीकमपुरा लहार जिला भिण्ड का शव 26 अप्रैल को बिजौरा गांव के पास खार की पुलिया के नीचे पाया गया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु की। 21 दिनों की जांच में पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस तरह पकड़ में आए आरोपी

थाना प्रभारी गुर्जर के मुताबिक अंकित श्रीवास का जमुना श्रीवास नामक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों हैदराबाद चले गए थे। जहां से दोनों अप्रैल माह में अपने घर लौटे। अंकित लहार कस्बे में बाजारी इलाके में घूम रहा था इसी बीच उसकी प्रेमिका जमुना श्रीवास सगा भाई राहुल श्रीवास पुत्र संजू श्रीवास निवासी डुबका रौन भिण्ड एवं ममेरा भाई अभिषेक श्रीवास पुत्र शंकर श्रीवास निवासी अकलौनी गोरमी भिण्ड मोटरसाइ‌किल पर बिठाकर अंकित को अपने साथ दतिया जिले के डीपार थाना क्षेत्र में ले गए।

बिजौरा गांव के पास उसकी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करने के बाद लाश को पुलिया के नीचे डालकर फरार हो गए थे। हत्या की वारदात के बाद आरोपियों के नाम संदेही के तौर पर पहले ही मृतक अंकित की प्रेमिका जमुना ने जाहिर कर दिए थे। ऐसे में पुलिस ने दोनों ही आरोपियों की कॉल लोकेशन डिटेल निकाली तो मौका ए वारदात पर लोकेशन पाई गई। ऐसे में पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को उनके ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ में खोले राज

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी राहुल श्रीवास एवं अभिषेक श्रीवास ने पूछताछ में बताया कि उनकी बहन को आरोपी अंकित श्रीवास द्वारा अपने साथ भगा ले जाने से समाज में किरकिरी हो गई थी। अपनी सामाजिक बेइज्जती का बदला लेने के लिए अंकित की हत्या की। इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में थाना प्रभारी अमर ङ्क्षसह गुर्जर के अलावा उनकी टीम में शामिल एएसआई प्रेम सिंह इंदौरिया, आरक्षक शैलेंद्र गिरि, नरेश सिंह, सीपेंद्र गुर्जर, बब्बू राजा गुर्जर, निजाम खान एवं राजकुमार ने अहम किरदार अदा किया। दोनों ही आरोपियों को गुरुवार की दोपहर न्यायालय ले जाया गया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें

7 दिन का अल्टीमेटम….. किले के पास बसे 100 से अधिक घरों पर चलेगा बुलडोजर

Updated on:
07 Oct 2025 10:51 pm
Published on:
16 May 2025 11:30 am
Also Read
View All

अगली खबर